टीवी के स्टार कपल में से एक आमिर अली और संजीदा शेख के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में खबर थी कि दोनों के बीच तनाव होने के कारण तलाक की नौबत आ गई है. लेकिन इसी बीच खबर है कि दोनों की चार महीने की बेटी है. आइए आपको बताते हैं क्या है आमिर-संजीदा की बेटी से जुड़ा सच…

सेरोगेसी से हुई है बेटी

दरअसल, आमिर अली और संजीदा शेख के एक करीबी दोस्त ने दोनों के अलग होने की बात बताते हुए कहा- हां, कपल की 3-4 महीने की एक बेटी है, जो कि सेरोगेसी से हुई है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो संजीदा शेख अपनी 4 महीने की बेटी के साथ पैरेंट्स के पास चली गई हैं और वहीं रह रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Merry Christmas ?

A post shared by Sanjeeda Shaikh ? (@iamsanjeeda) on

ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है एक और स्टार कपल का रिश्ता, 8 साल पहले हुई थी शादी

आमिर ने अलग होने को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

#aamirali #aamirali555 #aamirsanjeeda #

A post shared by şhäřmäBhäwñä (@multi_star_fandom) on

आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मीडिया में आने वाली सभी खबरें बेबुनियाद हैं और मैं अपनी पत्नी संजीदा शेख से अलग नहीं हो रहा हूं. हम दोनों के बीच सभी चीजें ठीक हैं.

स्टार कपल्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं आमिर-संजीदा 

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख और एक्टर आमिर अली स्टार कपल्स की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं और दोनों की बौन्डिंग हमेशा ही लोगों को बेहद अच्छी लगी है. लेकिन इस बार दोनों के अलग होने की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं.

तलाक होने की कगार पर है आमिर-संजीदा का रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

#reallifecouple #activeuser2k19 #aamirsanjeeda #sanjeedaaamir #aamirali #sanjeeda #sanjeedasheikh #sanjeedasheikhali

A post shared by şhäřmäBhäwñä (@multi_star_fandom) on

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और बात तलाक तक आ पहुंची है. दलअसल, खबर है कि दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे हैं और अपनी शादी में खुश नहीं है.

ये भी पढ़ें- ये क्या मोहसीन को छोड़ एक-दूसरे के साथ डांस करती दिखीं पखुंडी और शिवानी, VIDEO वायरल

बता दें,  आमिर अली और संजीदा शेख ने 8 साल पहले 2 मार्च 2012 में शादी की थी, जिसके बाद दोनों कई सीरियल्स में नजर आए. इसी के साथ दोनों पौपुलर रियलिटी शो नच बलिए में जोड़ी के रूप में नजर आए थे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...