Aamir Khan GF Gauri Spratt : बौलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले आमिर खान ने मीडिया के लोगों के साथ अच्छे रिश्तों के चलते अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जहां पर केक कटिंग के साथ उन्होंने मीडिया के सामने अपने दिल की कई बातें शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि आमिर को गाने का बहुत शौक है जिसकी वजह से पिछले 2 साल से वह गाना सीख रहे हैं और गाने के शौकीन होने के चलते वह एक भी ऐसी महफिल नहीं छोड़ते जहां पर गाने का दौर चल रहा हो, स्पेशली पुराने गाने उनको बहुत पसंद है जो उन्होंने मीडिया के सामने एक पुराना गाना गा कर भी सुनाया.
इतना ही नहीं आमिर खान ने अपनी नई दोस्त गौरी को स्पेशली मीडिया से मिलवाया जो आकर्षण का केंद्र बन गई , क्योंकि मीडिया के लोगों को आमिर और गौरी का रिश्ता दोस्ती से कहीं ऊपर नजर आया , जिसके चलते लोगों ने अटकले लगाने शुरू कर दिए कि क्या आमिर खान तीसरी शादी करने की योजना बना रहे हैं?
हालांकि आमिर खान ने गौरी और अपने रिश्ते को एक प्यार भरा रिश्ता ही बताया. जिसकी शुरुआत आज से 25 साल पहले हुई थी. दो शादियों के बाद गौरी के साथ रिश्ते को आमिर क्या नाम देंगे ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. आमिर खान के अनुसार उनको ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि वह 60 साल के हैं आमिर के अनुसार मैं कई बार 35 से 40 साल के आदमी को भी अंकल बोल देता हूं. क्योंकि मैं खुद भूल जाता हूं कि मैं 60 साल का हूं.
इसके अलावा आमिर खान ने इस बात का भी जिक्र किया कि उनकी नजर में रिश्तों की बहुत अहमियत है, पौजिटिव सोच की बहुत अहमियत है, इसलिए वह अपनी जिंदगी में इन दोनों चीजों को हमेशा शामिल रखते हैं. और हर साल अपने बर्थडे पर कुछ नया और कुछ अच्छा करने का प्रण लेते हैं. ताकि वह आने वाले समय में हमेशा खुश और स्वस्थ रह सके .