loveyapa : ग्लैमर वर्ल्ड में ज्यादातर लोगों को शो बिजनेस के तहत बड़ी-बड़ी कारों में ट्रैवल करना पसंद होता है . जिसकी वजह से टीवी इंडस्ट्री के कलाकार हो या ओटीटी और फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार ही क्यों ना हो , ज्यादातर लोगो को आलीशान कारों में यात्रा करना ही पसंद होता है .
लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्हें शो ऑफ करना पसंद नहीं होता , शो ऑफ करने के बजाय वह ऐसे यात्रा करना पसंद करते हैं जिसमें समय की बचत हो सके . और मुंबई की ट्रैफिक में फंसने के बजाय ऐसी सवारी करे जो समय पर शूटिंग स्थल तक पहुंच सके. आमिर खान के बेटे जुनैद खान जो यश राज प्रोडक्शन की फिल्म फिल्म महाराजा से पहले ही काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं , और आमिर खान के बेटे होने के चलते पहले से ही लाइमलाइट में है उसी जुनैद खान को कार के बजाय ओटो रिक्शे में ट्रेवल करना ज्यादा पसंद है ,
जुनैद खान जो कि आज कल अपनी जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘लवयापा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो की 7 फरवरी 2025 को रिलीज हो रही है. जुनैद ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनको रिक्शा में ट्रेवल करना ज्यादा पसंद है. जुनैद के अनुसार कार में ट्रैवलिंग के टाइम समय की बर्बादी होती है . क्योंकि ऑटो रिक्शा कहीं से भी पतली गली से भी निकल जाता है जब कि कार चलाते वक्त बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है कार पार्किंग की भी प्रॉब्लम होती है. इसलिए रिक्शा बेस्ट है ,
जुनैद के अनुसार खुशी और वह एक ही समय में घर से निकले थे मैं बांद्रा से आ रहा था और खुशी लोकेशन के पास ही थी , बावजूद इसके मेरे पहुंचने के 10 मिनट बाद खुशी की कार लोकेशन पर पहुंची. इसलिए मेरी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि जितना हो सके मैं रिक्शा में ट्रेवल करूं. गौरतलब है मुम्बई में कई सारे एक्टर अपना मुंह छुपा कर समय बचाने के लिए इन दोनों मेट्रो , बाइक या रिक्शे से ट्रेवल कर रहे हैं. ताकि उनको घंटो तक ट्रैफिक में ना फंसना पड़े. जैसे कि अक्षय कुमार हेलमेट पहनकर मोटरबाइक से शूटिंग स्थल पर पहुंचते हैं , ताकि वह समय पर भी पहुंचे और हेलमेट पहने होने से कोई उन्हें पहचान भी नही पाता.