ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. हाल ही में ऐक्ट्रैस अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ किसी अवार्ड फंक्शन में शिरकत की थी. जहां दोनों मां बेटी की बौन्डिंग देखते बन रही थी. कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का तलाक होने वाला है. हालांकि बाद में यह अफवाह भी बताया गया था, लेकिन कुछ महीनों पहले अभिषेक ने डिवोर्स पोस्ट लाइक किया था जिसके बाद कहा जाने लगा कि ऐश और अभिषेक का तलाक कन्फर्म है.
अभिषेक बच्चने के फ्लौन्ट किया अपना वेडिंग रिंग
लेकिन एक इंटरव्यू के अनुसार, अभिषेक बच्चन ने अपनी वेडिंग रिंग फ्लौन्ट करके अफवाहों का खंडन किया था. तो वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय को दुबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पौट किया. यूजर्स ने गौर किया कि ऐश ने वेडिंग रिंग नहीं पहना था. जिसके बाद फिर से कपल के तलाक की खबरे आने लगी.
पिता अमिताभ के बंगले के करीब अभिषेक बच्चन ने खरीदा नया अपार्टमेंट
अब बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन ने एक नई प्रौपर्टी खरीदी है. रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन का नया अपार्टमेंट अपने पिता के बंगले ‘जलसा’ के नजदीक है. रिपोर्ट के अनुसार बच्चन परिवार के पास एक ही क्षेत्र में कई संपत्तियां हैं और यह उनके कलेक्शन में एक नया प्रौपर्टी जुड़ गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ऊंची बिल्डिंग की 57वीं मंजिल पर स्थित इन 6 अपार्टमेंटों में दस कार पार्किंग की जगह है. अभिषेक ने अभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. कहा जाता है कि ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा राय के साथ रहती हैं. लेकिन अभिषेक के नए अपार्टमेंट खरीदने के बाद अटकले लगाई जा रही है कि ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या इसी घर में रहेंगे.
क्या नए घर में ऐश्वर्या-अभिषेक एकसाथ रहेंगे?
सोशल मीडिया पर यूजर्स अभिषेक बच्चन के नए घर को लेकर कई कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐश-अभिषेक तलाक न लें और दोनों नए घर में साथ रहे. तो वहीं कई यूजर्स जया बच्चन को भी ट्रोल किया है, उनके कारण अभिषेक-ऐश्वर्या का घर टूट रहा है.
ऐश्वर्या अपनी ननद श्वेता बच्चन से क्यों रहती हैं नाराज
आपको बता दें कि ये भी खबर आई थी कि ऐश्वर्या राय और उनकी ननद श्वेता बच्चन के बीच रिश्ता कुछ अच्छा नहीं रहा. अमिताभ बच्चन और पत्नी जया बच्चन ने बेटी श्वेता को एक बंगला गिफ्ट किया था. इस खबर के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस फैसले से ऐश्वर्या राय नाराज है.
अंबानी परिवार के फंक्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार के साथ नहीं दिखीं
हाल ही में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में पूरा बच्चन परिवार चर्चे में रहा. ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन अलग नजर आ रही थी. पूरी फैमिली एक तरफ और ऐश-आराध्या एक तरफ. हालांकि, फंक्शन की इनसाइड तस्वीरों में अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी और बेटी के साथ दिखे थे.