ऐश्वर्या और अभिषेक ने सबके मुंह पर ताला लगा दिया है, कई महीनों से दोनों के तलाक की खबरों को लेकर रोज कुछ न कुछ कहा जा रहा हैं, यहां तक कि इस तलाक के पीछे अभिषेक बच्चन और उनकी दसवीं मूवी की कोस्टार निमरत कौर के अफेयर को भी कसूरवार ठहराया गया, हालांकि यह सब अफवाहों के रूप में ही रहा. अब Aishwarya-Abhishek की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे साथ में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में कपल के साथ ऐश्वर्या राय की मां बृंदा राय भी दिख रही हैं. इस फोटो को मूवी प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. इस फोटो के कैप्शन में अनु ने लिखा है, “so much love and warmth” फोटो खिंचवाते समय अभिषेक की चेहरे की खुशी साफ झलक रही है. देखते ही देखते इस मोके की कई तसवीरें वायरल हो गई है और इसने कपल के तलाक की खबर पर फुल स्टौप लगा दिया है.
फैंस हो गए है खुश
Abhishek Aishwarya की शादी को 17 साल हो चुके हैं. इनके तलाक की खबर उस समय तेजी से फैलने लगी जब से ऐश्वर्या और अभिषेक को कई पार्टियों में अलगअलग आतेजाते देखा गया. मूवी प्रोड्यूसर अनु रंजन की पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स आ रहे हैं. इन कमेंट्स लोग अनु को थैंक्यू कह रहे हैं. इसके साथ ही कपल के फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर अपनी खुशी जता रहे हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या ने इस पार्टी के लिए मैचिंग ड्रैस को चुना. दोनों की ड्रैस का कलर ब्लैक था. इस मौके पर पूर्व विश्व सुंदरी को हसबैंड के साथ सैल्फी लेते हुए भी देखा गया. एक फोटो में ऐश्वर्या की मां बृंदा भी कपल के साथ नजर आई. इन फोटोज को देखकर लग रहा था कि कपल के बीच सब ठीकठाक ही है.
अफवाहों का बाजार इन वजहों से हुआ गरम
जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या और आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन को नहीं देखा गया. हाल ही में ऐश्वर्या दुबई में एक इवैंट को अटैंड करने गई थी. इस इवैंट में जब उनका नाम फ्लैश हुआ तो उसमें से Bachchan सरनेम नदारद था. इसके बाद अफवाहों का बाजार पूरी तरह से गरम हो गया कि यह कपल हो चुका है. कपल की शादी 2007 में हुई थी. इन्हीं वायरल तस्वीरों में एक में एक्ट्रैस आयशा जुल्का भी कपल के साथ नजर आ रही है. खैर, कपल को साथ देखकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर प्यार लुटा रहे हैं