फिल्म फितूर में बाल कलाकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तुनिषा शर्मा चंडीगढ़ की हैं. उनहोंने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम किया है. स्वभाव से चंचल और हंसमुख तुनिषा को बचपन से ही फिल्मों में काम करने की इच्छा थी. जिसमें साथ दिया उनके माता पिता ने. वह हर अभिनय को चुनौती समझती हैं और माध्यम चाहें कोई भी हो अभिनय करना पसंद करती हैं. उन्होंने अपने आप को किसी दायरे में कभी बांधा नहीं और कहानी की मांग के अनुसार काम करना पसंद करती हैं.
अभी तुनिषा कलर्स टीवी पर प्रसारित धारावाहिक इन्टरनेट वाला लव में आध्या वर्मा की भूमिका निभा रही हैं. बातचीत रोचक थी पेश हैं कुछ अंश..
इस शो को करने की खास वजह क्या है?
इस शो की कहानी आज के परिप्रेक्ष्य में एक साधारण कहानी है, जिसमें इन्टरनेट किस तरह से दो प्यार करने वालों के बीच में आता है दिखाया गया है. ये एक मजेदार कहानी है और इस तरह का शो मैंने पहले किया नहीं है.
इस कहानी से आप खुद को कैसे रिलेट करती हैं?
रियल लाइफ में मैं अधिक इन्ट्रोवर्ट नहीं हूं सोशल मीडिया पर भी थोड़ी कम एक्टिव हूं, लेकिन अभी मैं थोड़ी एक्टिव हुई हूं और अपनी तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर रोज शेयर करती हूं.
इंडस्ट्री में आने की प्रेरणा कैसे मिली?
मुझे कभी पता नहीं था कि मैं इस क्षेत्र में आउंगी. मैं अब भी पढ़ रही हूं. एक्टिंग का शौक था और कोशिश करने पर काम मिल भी गया. मैं 4 साल से मुंबई में हूं और जब से आई हूं तब से काम कर रही हूं. मुंबई आकर मैं औडिशन देती रही और मुझे पहला शो महाराणा प्रताप मिला, जिसमें मैंने प्रताप की बहन चाँदकवर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद फिल्म फितूर मिली और अभिनय का दौर शुरू हुआ. मुझे बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी. अभिनय मेरा पैशन है. इन 4 सालों में मैंने सबसे बहुत कुछ सीखा है. संघर्ष अधिक नहीं था, क्योंकि मुझे काम जल्दी मिल गया था.
रिवार का सहयोग कैसा था ?
पहली बार जब परिवार से अभिनय की बात कही तो वे चौंके थे. लेकिन मुझे बचपन से डांस और अभिनय का शौक था. मैं स्कूल में नाटकों में भाग लेती थी. मेरे नाना नानी और मां ने बहुत सहयोग दिया. मेरी मां वनिता शर्मा मेरी प्रेरणा स्त्रोत हैं. वित्तीय रूप से अधिक सहयोग नहीं लेना पड़ा. क्योंकि मैं जल्दी ही आत्मनिर्भर हो गयी थी.
सोशल मीडिया पर कम एक्टिव होने की वजह क्या है? ये मीडिया कितना फायदेमंद है?
वजह कुछ नहीं है. ये मीडिया जितना फायदा देती है. उतना नुकसान भी करती है. अधिक सोशलाईज होना भी ठीक नहीं. ये सही है कि इसके लिए अधिक समय और धीरज की जरुरत होती है. जो मुझे नहीं मिल पाता. मैं फ़ोन पर भी अधिक बात नहीं करती. मैं मिलकर बात करने में विश्वास रखती हूं.
इंडस्ट्री में आने के बाद आपकी धारणा पहले से कितनी बदली?
मैंने 12 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था. अब मैं 16 साल की हो चुकी हूं. उस समय काफी छोटी थी. इसलिए बहुत बदलाव मुझमें और मेरी परर्फोर्मेंसेस में भी देखने को मिला है. पहले बाहर से जो सोचा था. वह यहाँ आने पर अलग दिखा. यहां कुछ भी आसान नहीं होता. हर चीज में मेहनत और धैर्य की जरुरत होती है.
आप कितनी फूडी और फैशनेबल हैं?
मैं पंजाबी हूं और बहुत फूडी हूं हर तरह के खाने पसंद करती हूं. फैशनेबल अधिक नहीं. जो भी ड्रेस आरामदायक हो. उसे पहनना पसंद करती हूं.
आपकी ड्रीम क्या है?
मुझे हिंदी फिल्मों का अधिक शौक है. पहले मैंने कुछ हिंदी फिल्में की हैं और एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है.
अभी किस तरह की संघर्ष है?
महाराणा रणजीत सिंह की शो के बाद थोडा ब्रेक हो गया था. क्योंकि एक अच्छे शो की तलाश कर रही थी. फिर ये शो मिला. ये शो हर लव स्टोरी से अलग और फ्रेश है जो मुझे अच्छा लगा.
पढ़ाई के साथ काम को कैसे बैलेंस करती हैं?
मुझे चैनल की तरफ से मौका दिया जाता है और मैं सेट पर ही पढ़ाई करती हूं. थोड़ी मेहनत लगती है, पर मैं अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हूं.
तनाव होने पर उसे रिलीज कैसे करती हैं?
मेरी देख रेख मां ही करती हैं. इसलिए कुछ भी होने पर उनसे बात करती हूं.
हिंदी के अलावा और किस भाषा में फिल्में आप करना चाहती हैं?
मैं पंजाबी फिल्में करना चाहती हूं.