हिंदी और मराठी फिल्मों आइटम सॉंग से चर्चा में आने वाली अभिनेत्री हिना पांचाल मुंबई की है. आइटम सॉंग में काम करने के अलावा हिना ने कई हिंदी फिल्मों, टीवी रियलिटी शो, वेब सीरीज, तमिल और तेलगू फिल्मों में भी काम किया है.
मेकेनिकल इंजिनीयरिंग की पढ़ाई करने के साथ- साथ उन्होंने बैकग्राउंड डांस, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से सीखा और उनके साथ काम भी किया है. पिता महेंद्र पांचाल का व्यवसाय बंद होने के बाद हिना ने परिवार को पूरा सहयोग दिया. हंसमुख और स्पष्टभाषी हिना की फिल्म ‘राग.. द म्यूजिक ऑफ़ लाइफ’ के रिलीज पर बात हुई. उन्हें ख़ुशी है कि उनकी फिल्म को सभी सराह रहे है, पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ खास अंश.
सवाल-इस फिल्म में आईटम सॉंग करने की खास वजह क्या रही?
मेरा बैकग्राउंड डांसिंग से है. ये मेरे लाइफ का पहला गाना जिसे कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफी की है, जिन्होंने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय जैसी अभिनेत्रियों को डांस के एक्सप्रेशन सिखाये है, उनके साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती रही. मैंने बिना कुछ समझे हाँ कर दिया था, पर डर इस बात से था कि सरोज खान के सामने कोई गलत स्टेप न करू. यह मेरे लिए बड़ी चुनौती थी. उन्हें डांस में अधिक गलती करना पसंद नहीं और डांसर की सौ प्रतिशत ध्यान डांस के प्रति होना अच्छा समझती थी. ये गाना भी काफी मजेदार था, जिसे करने में मजा आया.
ये भी पढ़ें- मोर ने किया Bigg Boss की इस Ex कंटेस्टेंट पर हमला, Video Viral
सवाल-अभिनय के क्षेत्र में आने की प्रेरणा कैसे मिली?