सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्रियों, स्टार किड्स और फीमेल सेलिब्रिटी के ग्लैमरस लुक चर्चा में रहते हैं, लेकिन अभिनेत्री हिमानी भाटिया की बिकिनी लुक खूब सुर्खियां बटोरते हैं. उनके फैन फोलोवर्स वन मिलियन से अधिक है, जिनकी स्टाइल और ड्रेसेज सभी फोलो करते है.
शोर्ट फिल्म ‘ब्लिंक’ फेम एक्ट्रेस हिमानी भाटिया ने ग्लोबल फेम अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किया. इसके अलावा उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड, सत्यजीत रे आइकोन आवर्ड आदि कई पुरस्कार इस फिल्म को लेकर मिल चुके है, हिमानी भाटिया एक एक्ट्रेस होने के साथ ही निर्माता, लेखिका, होस्ट और मॉडल भी हैं. उनकी शोर्ट फिल्म ‘ब्लिंक’ एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है. ये एक इमोशनल और थ्रिलर फिल्म है. शॉर्ट फिल्म को क्रिटिकल और कमर्शियल दोनों तरह से सफलता मिली है, लेकिन हिमानी के अभिनय की सबसे ज्यादा चर्चा इस फिल्म से मिली है. लोगों ने उनके प्रदर्शन को पसंद किया और उनकी अभिनय प्रतिभा की प्रशंसा की. इसकी खास बात यह है कि इस फिल्म को कोरोना महामारी के दौरान शूट किया गया था. इसलिए इस फिल्म की सफलता उनके लिए बड़ी बात थी. हिमानी अलग और उम्दा अभिनय के लिए जानी जाती है.
हिमानी को बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी, उन्होंने इसके लिए बहुत संघर्ष भी किया है. अभिनय के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कॉर्पोरेट नौकरी को छोड़कर अभिनय में जुट गई. उन्होंने रूमेट्स, खत, लॉकडाउन बिरयानी, हवा की खिड़की, नेटफ्लिक्स और अन्य कई ओटीटी शोज के लिए काम कर चुकी हैं. इसके अलावा हिमानी को जानवरों से बहुत प्यार है, उनके लिए काम करना आवश्यक समझती है. बाद में वह एक संस्था खोलना चाहती है.
टर्निंग पॉइंट
स्वभाव से चुलबुली और हंसमुख हिमानी ने अपनी जर्नी के बारें में बात की और उन्होंने बताया कि ब्लिंक, थ्रिलर शोर्ट फिल्म रिलीज हो चुकी है और इससे मुझे बहुत अधिक पॉपुलैरिटी मिली है. ये मेरे लाइफ का टर्निंग पॉइंट रहा. इस वेब के बाद मेरा नाम देसी गोन गर्ल नाम पद गया है. इसमें मेरी भूमिका ‘गजल’ की है, जो पहले बहुत ही सहमी हुई सी लड़की है, लेकिन उनका ट्रांसफार्मेशन होकर एक बोल्ड और स्ट्रोंग लड़की बन जाती है. इस भूमिका में मुझे बहुत कुछ करने का मौका था और मुझे करने में भी बहुत मज़ा आया था. इस शोर्ट फिल्म ने मेरी लाइफ को एक ऊँची मुकाम पर बैठा दिया है. ये एक मल्टी लेयर्ड चरित्र है.
मिली प्रेरणा
एक्टिंग की प्रेरणा के बारें में पूछने पर वह कहती है कि एक्टिंग और डांसिंग मुझे हमेशा से पसंद रहा है. स्कूल और कॉलेज में मैंने एक्टिंग और डांस परफोर्मेंस बहुत किये है. परिवार से कोई एक्टिंग में नहीं था. कॉलेज ख़त्म करने के बाद मुझे अच्छी नौकरी मिल गई थी, लेकिन एक्टिंग करने की इच्छा मेरे मन में हमेशा रही. इसलिए मैंने जॉब के साथ भी थिएटर भी करती रही. इसके अलावा शोर्ट फिल्म और वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर डालती थी, एक मेरी फिल्म एक्ट नार्मल थी, जिसे मैंने यू ट्यूब पर खुद शूट कर डाली थी. इसे मैंने अपनी फ्रेंड के साथ मिलकर जीरो बजट की फिल्म बनाई थी. उस फिल्म को एक महीने के अंदर एक लाख से अधिक व्यूअर्स मिले. पूरे विश्व के लोगों ने इसे देखा और मुझे फ़ोन कॉल्स भी आने लगे थे. हिंदी सिनेमा के काफी फिल्म मेकर्स ने इसे अच्छा कहा और ऑडिशन के लिए बुलाया और मैंने दिल की सुनी और जॉब छोड़कर मुंबई आ गयी. 6 महीने रही और अपना एक बेस बनाया और इंडस्ट्री को समझ पाई. मेरे सारे काम कोविड के दिनों में ऑनलाइन से शुरू हुई.
किये संघर्ष
संघर्ष तो था, लेकिन दिल्ली से ही मैंने ऑडिशन देना शुरू किया था, लेकिन मुंबई की तरह दिल्ली में काम नहीं है. मुंबई आने पर मैंने बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था, इससे लोग मुझे जानने लगे थे. बड़ा ब्रेक मुझे ब्लिंक से ही मिला. दूसरी बड़ी ब्रेक नेटफ्लिक्स के लिए था. शुरू में तो मुंबई में सरवाईव करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि तब लॉक डाउन का दौर चल रहा था. पहले घर लिया, फिर छोड़ देना पड़ा. नए शहर में टिक कर रहना बहुत मुशिकल था, लेकिन एक बड़ी पब्लिकेशन की वेब सीरीज के बाद मुझे बहुत काम मिलने लगा.
View this post on Instagram
मिला सहयोग परिवार का
मैं पहले कभी घर से अलग नहीं रही थी, मुंबई आकर अकेले रहना सबकुछ एरेंज करना कठिन था. इसके अलावा यहाँ किसी को जानती नहीं थी. मैं सब छोड़कर मुंबई आ गई थी. मेरे पेरेंट्स को शॉक लगा, क्योंकि कंपनी में प्रोमोशन हुआ अच्छी सैलरी थी, लेकिन मैंने उन्हें बता दिया था कि सफलता न मिलने पर मैं वापस दिल्ली आकर जॉब कर लुंगी और दो साल का समय माँगा. उन्हें पता था कि मैं किसी चीज को अगर ठान लूँ तो उसमे सफलता अवश्य हासिल कर सकती हूँ. मुंबई आने के बाद मुझे किसी प्रकार की गलत चीजों का सामना नहीं करना पड़ा. यहाँ का अनुभव मेरे लिए अच्छा है. मैंने यहाँ पर काम की एक सूची बना ली थी. मैंने 3 महीने की ट्रेनिंग दिल्ली में ली है और नाटकों में अभिनय भी दिल्ली और मुंबई में किया है. थिएटर मेरे लिए सबसे अधिक अच्छा रहा.
मिला सहयोग सोशल मीडिया का
हिमानी आगे कहती है कि मुंबई में आने के बाद मैंने देखा कि काम के लिए यहाँ व्हाट्स एप ग्रुप होते है, जहाँ से ऑडिशन का पता चलता है और उसी से लोग ऑडिशन पर बुलाते है. एक बार मुझे किसी ने ऑडिशन के बाद कोम्प्रोमाईज़ करने की बात कही, मुझे समझ में नहीं आया, (हंसती हुई) कॉर्पोरेट वर्ल्ड में कोम्प्रोमाईज़ का अर्थ बजट लो करना होता है. मैंने पूछा कि आपने तो कोई बजट मुझे बताया नहीं, इसपर उन्होंने मुझे समझने की बात कही. फिर एक फ्रेंड ने मुझे इसका अर्थ बताया, इसे सुनते ही मुझे बहुत गुस्सा आया. मैंने उसका चित्र और मेसेज का स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, इससे लोग मुझसे डरने लगे थे और ऐसी हरकत फिर नहीं हुई. पेरेंट्स भी डर गए थे, पर मैंने गलत चीज को कभी सहना नहीं सीखा है. इससे काम छूट जाता है, लेकिन मैंने कम काम सही, लेकिन डिसेंट लोगों के साथ ही काम करना चाहती हूँ.
नहीं सहज इंटिमेट सीन्स करने में
हिमानी कहती है कि इंटिमेट सीन्स के बारें में सभी एक्ट्रेस की अलग-अलग सोच है, लेकिन मैं इसे करने में सहज नहीं और जिसमे मैं सहज नहीं होती, उसमे मेरा परफोर्मेंस अच्छा नहीं हो सकता. आजतक के मेरे सभी काम में इंटिमेट सीन्स नहीं थे, मैंने कई प्रोजेक्ट को मना भी किया है. दिल से जो अच्छा लगे उसे करना चाहती हूँ.
खुद की प्रतिभा को समझना जरुरी
हिमानी जानती है कि उनकी प्रतिभा क्या है और उसके अनुसार ही ऑडिशन देती है, वह कहती है कि मैंने टीवी शोज के लिए खुद को कभी सही नहीं पाई, क्योंकि ओटीटी के लिए ऑडिशन जब भी दिया, उसमे चुन ली जाती रही, लेकिन टीवी में नहीं चुनी गई, इसलिए मैंने अपना फोकस टीवी से हटा लिया है. असल में मेरी शक्ल थोड़ी अलग है, मेरे कर्ली हेयर और लुक ओटीटी के लिए परफेक्ट है.
प्यार और सम्मान जरुरी
वेलेंटाइन डे का जीवन में महत्व और प्यार के बारें में पूछने पर उनका कहना है कि इस वेलेंटाइन डे पर मेरे दो बछड़े की बर्थडे है, जो हरिद्वार में रहते है मैं उनके पास जाना चाहती हूँ. मेरे हिसाब से वेलेंटाइन डे केवल बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के लिए नहीं होता. अगर मैं किसी से प्यार करती हूँ तो उस दिन को उसके साथ मनाना भी मेरे लिए वेलेंटाइन डे को मनाना हुआ. इसके अलावा मेरे पेरेंट्स के साथ बिताना चाहती हूँ. मेरे सपनों का राजकुमार अभी सपने में है, लेकिन मैं रियल, सपोर्टिव और प्यार करने वाला पर्सन चाहती हूँ, बनावटी नहीं. एक दूसरे के बीच रेस्पेक्ट रहे, क्योंकि आजकल प्यार के नाम पर मारपीट और गालियां देते है, वैसा व्यक्ति मुझे कभी पसंद नहीं. रियल प्यार और सम्मान देने वाला व्यक्ति ही मुझे चाहिए.