हिंदी फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) का 9 अप्रैल यानी आज जन्मदिन है इस खास दिन जया कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने की वजह से अपने घर से दूर दिल्ली में फंसी हैं. जया बच्चन (Jaya Bachchan) के जन्मदिन पर उनके दोनों बच्चों अभिषेक-श्वेता ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है.

आज  जया बच्चन (Jaya Bachchan) का 72वां जन्मदिन हैं. 9 अप्रैल 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में जया का जन्म हुआ था.जन्मदिन के खास मौके पर वो अपने घर परिवार से दूर है लेकिन उनके दोनों बच्चों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Nanda) ने  अपनी मां के जन्मदिन को इस बार सोशल मीडिया पर खास मनाया है. जिससे उनको परिवार की कमी न महसूस हो.

बेटे अभिषेक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अभिषेक ने सोशल मीडिया पर मां जया बच्चन की एक फोटो शेयर कर दिल की बात लिखकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. अभिषेक बच्चन ने मां की तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और लिखा, ‘हर बच्चा आपको बताता है कि उसका फेवरेट शब्द, मां होता है. हैप्पी बर्थडे मां. हालांकि, आप दिल्ली में हैं, लॉकडाउन लगा हुआ है और हम सब मुंबई में हैं. लेकिन आपको पता है न कि हम आपको ही याद करते रहते हैं. आप हमारे दिल में रहती हैं. आई लव यू…’

ये भी पढ़ें- #lockdown: प्रैग्नेंसी में पति के साथ कुछ यूं टाइम बिता रही हैं ये टीवी एक्ट्रेस, Photos Viral

बेटी ने कही ये बात

बेटी , श्वेता बच्चन ने एक पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- ‘मैं अपने साथ आपका दिल लेकर चलती हूं (अपने दिल के अंदर आपका दिल). मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं (मैं जहां जाती हूं आप साथ होती हैं). हैप्पी बर्थडे मम्मा. आई लव यू.’

 

View this post on Instagram

 

Happy Anniversary to the parentals! Love you both eternally. #46andcounting

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

आपको बता दे जया बच्चन ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन किरदार निभाए. साल 1963 में सत्यजीत रे की फिल्म महानगर से अपने करियर की शुरुआत की थी. सत्तर के दशक में उन्होंने फिल्म ‘कोरा कागज’ (1975) और ‘नौकर’ (1980) में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार भी प्राप्त किए थे. जया बच्चन को आज भी लोग उनके फिल्मी किरदार ‘गुड्डी’ और ‘मिली’ के लिए याद करते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या हो गया है Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप? पढ़ें खबर

जया बच्चन को  फिल्‍मों में अपने शानदार अभिनय  के लिये  9 बार फिल्‍म फेयर पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है साथ ही वह 1992 में पद्मश्री से सम्‍मानित हो चुकीं हैं और 3 बार IIFA अवार्ड से भी सम्‍मानित हो चुकी हैं.

जया बच्चन और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ  का परिचय ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर कराया था. जया ने अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में काम किया और उसके बाद दोनों की कई फिल्में साथ में आई. अमिताभ और जया ने ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’, ‘शोले और कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में साथ काम क‍िया. अमिताभ बच्चन ने जया के साथ 1973 में शादी की थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...