बौलीवुड फिल्म बचना ए हसीनो में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस मिनिषा लांबा इन दिनों सुर्खियों में है, जिसकी वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है. दरअसल एक्ट्रेस मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) ने शादी के बाद 5 साल बाद पति से तलाक लेने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
शादी के 5 साल बाद लिया तलाक
जानी-मानी एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने अपने पति रयान थाम को 5 साल बाद तलाक दे दिया है. मिनिशा लांबा और रयान थाम की पहली मुलाकात साल 2013 में जुहू स्थित एक नाइट क्लब में हुई थी. इसी मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और ये करीब आने लगे, जिसके बाद साल 2015 में दोनों ने शादी की थी.
शादी में खास मेहमान हुए थे शामिल
मिनिषा लांबा और रयान थाम ने 6 जून 2015 को कोर्ट में शादी की थी. लेकिन मिनिषा लांबा और रयान थाम की शादी में केवल खास लोग ही शामिल हुए थे, जिसमें फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा इंडस्ट्री के कुछ खास लोग शामिल हुए थे.
बिग बौस कंटेस्टेंट डियांड्रा सोरेस आईं थीं नजर
मिनिषा लांबा की शादी में उनकी दोस्त और बिग बॉस फेम डियांड्रा सोरेस ने जमकर मस्ती करती नजर आईं थीं. वहीं पार्टी में मिनिषा लांबा अपने ससुर के साथ जमकर फोटोज खिंचवाते हुए भी नजर आईं थीं. साथ ही मिनिषा लांबा और रयान थाम को उनके फैंमिली मेंबर्स ने आशीर्वाद किया था. हर किसी को उम्मीद थी कि इनका रिश्ता सात जन्मों तक चलेगा लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
View this post on Instagram
Let ur big day be as beautiful as u guys ! Let the party begin ! #minisshalamba #ryantham
बता दें, मिनिषा लांबा के अलावा कई बौलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस अपना शादी का रिश्ता तोड़ चुकी हैं, जिसमें मलाइका अरोड़ा से लेकर श्वेता तिवारी तक का नाम शामिल है.