बौलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है, जिसकी खबर उन्होंने फोटो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दी. वही अब समीरा ने अपनी बेटी के साथ एक फोटो और एक इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया. आइए आपको दिखाते हैं समीरा का उनकी बेटी के लिए खास मैसेज….

एक्ट्रेस समीरा को थी बेटी की ख्वाहिश


समीरा रेड्डी ने लिखा- ‘इस छोटी बच्ची के आने से मुझे जंगली घोड़ों के जैसी ताकत मिली हैं वह चाहती थी कि मैं फिर से खुद को पा लूं. उसे पता चल गया था कि मैं खो गई हूं उसके आने से मुझे रास्ता मिल गया हैं. मुझे मातृत्व का जश्न मनाने के लिए एक आवाज मिली, मेरी बौडी में बदलाव हुआ. मैं बहुत खुश हूं कि लोगों को इतना जुड़ाव महसूस हुआ और मुझे यहां आने के लिए सपोर्ट मिला! हमने एक लड़की के लिए प्रार्थना की थी.

ये भी पढ़ेंपत्रकारों के खिलाफ कंगना का रौद्र रूप, मीडिया को दिया ये जवाब

पहले ही दिखा चुकी हैं बेटी की झलक

 

View this post on Instagram

 

Our little angel came this morning ?My Baby girl ! Thank you for all the love and blessings ❤️?? #blessed

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on

समीरा रेड्डी ने इससे पहले अपनी बेटी के होने की खुशी में फोटो शेयर की थी, लेकिन उस फोटो में बेटी के फेस की जगह हाथ लिए समीरा दिख रहीं थीं.

प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जौय करती नजर आईं थी समीरा

समीरा रेड्डी ने अपना प्रेगनेंसी पीरियड काफी एंजौय किया. इस दौरान उन्होंने अपना फोटोशूट भी करवाया था जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और तो और उनकी गोद भराई भी बहुत शानदार तरीके से हुई थी. उन्होंने इस गोद भराई की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो वायरल हो गई थी.

ये भी पढ़ें- मौनसून के रंग सितारों के संग    

बता दें, एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. समीरा के पति अक्षय वर्दे है. दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी, जिनके साथ उनका एक बेटा हैं. दोनों ने अपने बेटे का नाम ‘हंस’ रखा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...