Vedhika Kumar : मौडलिंग से कैरियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री वेदिका कुमार ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. उन्होंने अभिनय कैरियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से किया है. फिल्म पेट्टा रैप, कंचना 3, मुनि, परदेसी, कालई, शिवलिंग, द बडी, फियर आदि में काम करने के बाद अभिनेत्री वेदिका कुमार को हाल ही में आयोजित ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2025 में एक बड़ा और विशेष पुरस्कार तेलुगु वेब सीरीज यक्षिणी के लिए मिला है.
मिली कामयाबी
अभिनेत्री की यह पहली ओटीटी प्रोजेक्ट है, जिसमें उन्होंने माया की भूमिका के लिए ‘बेस्ट डेब्यू इन एन ओटीटी सीरीज़’ का पुरस्कार जीता है. इसमें उनकी भूमिका बहुत चुनौतीपूर्ण थी, जिसे वेदिका ने बारीकियों के साथ निभाया है. वह कहती है कि मैं यक्षिणी के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है, जो कई भाषाओं में आ रही है. पिछले कुछ वर्षों में, मुझे वेब शो के काफी प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन जिस चीज ने मुझे इसकी ओर आकर्षित किया, वह है इसमें मुख्य भूमिका निभाना. इससे पहले मैंने काफी फिल्में की हैं और मुझे लगा कि यह बदलाव और एक किरदार को विस्तार से बताने के लिए एक शानदार मौका है. इसके अलावा इसकी कहानी, एक अप्सरा पर नहीं, बल्कि एक एक अभिनेत्री, जो एक यक्षिणी है उस पर टिकी है, जो एक काल्पनिक कहानी है. इसमें वह अपनी सुंदरता का प्रयोग कर कुछ भी कर सकती है. यही वजह है कि इस शो में मुझे ऐक्टिंग के कई शैडस मिले जिसे करना आसान नहीं था.
मिली प्रेरणा
वेदिका मानती हैं कि पुरस्कार मिलने से काम करना अच्छा लगता है और ये किसी कलाकार के लिए बहुत आवश्यक है. आगे भी मैं ऐसी ही अलग भूमिका करना पसंद करूंगी. मैं अपने परिवार, मेरी मां और मेरे भाई के प्रति उनके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास रखने के लिए आभारी हूं. साथ ही सभी दर्शकों को धन्यवाद देती हूं, क्योंकि उनके प्रोत्साहन से मुझे प्रेरणा मिलती है.
रहा संघर्ष
महाराष्ट्र के शोलापुर में जन्मी वेदिका को हमेशा से अभिनय के क्षेत्र में आना था, इसमें उनके परिवार वालों ने काफी सहयोग दिया, जिससे वह आगे बढ़ पाई. हालांकि कैरियर की शुरुआती दौर में वेदिका ने काफी असफलता देखी. फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थीं. मगर ये उतारचढ़ाव तब खत्म हो गया, जब उन्होंने साल 2013 में फिल्म ‘परदेसी’ में काम किया था. ये 1969 के ट्रैजिक नोवल पर बनी थी. इनकी दूसरी कमर्शियल हिट मलयालम फिल्म ‘कंचना 3’ है, जो हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म रही. बॉलीवुड में वो साल 2019 में फिल्म ‘द बौडी’ से अभिनय की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने द अभिनेता इमरान हाशमी संग काफी बोल्ड सीन्स दिए थे.
फिल्मों के साथसाथ सोशल मीडिया पर भी वेदिका काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन भी कहा जाता है. वो अपनी ग्लैमरस और बोल्ड अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं.