एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) समय समय पर जागरूकता ला रही है, वे गरीब लोंगो की सहायता के लिए सभी से अपील करते हुए भी नजर आरही है. हाल ही में विद्या ने कुछ वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया था इस वीडियो में विद्या (Vidya Balan) एक महिला सफाई कर्मचारी को बड़े ही प्यार से शुक्रिया कह रही थी है तो वैसे ही एक वीडियो में वे मेडिकल में काम कर रहे सारे स्टाफ को भी धन्यवाद दे रही थी।
हाल ही में मास्क इंडिया के तहत उन्होंने एक और वीडियो साझा किया था जिसमे वे बहुत ही सरल तरीके से घर पर ही मास्क बनाकर दिखाया था. विद्या (Vidya Balan) जानती है कि इस समय मे सभी का हौसला बढ़ाने की जरूरत है और वे बखूब ही वे लोगों का हौसला बांधते हुए नजर आरही है और लोगों को सतर्क कर रही है.
ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi ने Mohsin Khan को रिश्ता कबूल करने की कही बात, Video Viral
विद्या (Vidya Balan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और उसे कैप्शन दिया है “नमस्ते, आइए इस नाजुक घड़ी में हम पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) प्रदान करे अपने हेल्थ केअर वर्कर्स के लिए उनकी सुरक्षा के लिए, विद्या आगे लिखती है” में मेडिकल स्टाफ को1000 पीपीई कीट्स डोनेट कर रही हूं और ट्रिंग के साथ भागीदारी में और 1000 किट्स डोनेट करने के लिए डोनेशन की राशि इक्कठा कर रहे है, जिस से यह किट्स जल्द से जल्द भारत में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ तक पहुंचाए जाएंगे. आप भी इसमें सहयोग करते है तो मैं आपको व्यक्तिगत वीडियो के जरिये धन्यवाद कहूंगी, जो कि आप के पास हमेशा रहेगा.
View this post on Instagram
विद्या ने इस वीडियो के जरिये बहुत कुछ ऐसी जानकारी दी जिसके बहुत से लोग इस मे शामिल हो सकते है और अपने और से भी पीपीई डोनेट कर राष्ट्र की भलाई में हिस्सा ले सकते है.
ये भी पढ़ें- क्या नहीं हुआ Asha Negi-Rithvik Dhanjani का ब्रेकअप, इस वजह से उठा सवाल