टीवी एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. शादी की सालगिरह से पहले ही पति रोहित के साथ तलाक की खबर से श्वेता के फैंस को काफी झटका लगा था. वहीं अब श्वेता तलाक के बाद वेकेशन की हौट फोटोज को लेकर काफी वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कि कैसे वेकेशन को इन्जौय कर रही हैं.
बिकिनी में नजर आई श्वेता
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु इन दिनों वेकेशन इन्जौय कर रही हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. वहीं इन फोटोज में श्वेता बिकिनी पहने हौट लुक में नजर आईं.
ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं शिवांगी जोशी, भाई-बहन के साथ ऐसे की मस्ती
शादी टूटने के बाद बदला श्वेता का अंदाज
श्वेता प्रसाद बसु वायरल फोटोज में ब्लैक कलर की बिकनी में दिखाई दीं, तलाक के बाद ये पहली बार है जब वेकेशन मनाने निकली हैं. वहीं इन फोटोज को शेयर करने के साथ एक कैप्शन भी लिखा- ‘Mandatory #goa beach photos check’.
साल भर से पहले हुआ तलाक
View this post on Instagram
एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु ने 13 दिसंबर 2018 को अपने लौन्ग टाइम बौयफ्रेंड रोहित मित्तल से धूमधाम से शादी की थी. श्वेता प्रसाद बसु और बौयफ्रेंड रोहित मित्तल ने शादी से पहले एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया था. वहीं इन दोनों की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की बीमारी की सच्चाई मेहर से छिपा पाएगा सरब?
बता दें, श्वेता बौलीवुड फिल्म मकड़ी में अपने काम को लेकर काफी पौपुलर हैं. इसी के साथ वह टीवी शो चंद्र नंदनी में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुकी हैं. इसी के साथ श्वेता का नाम सेक्स रैकेट में आया चुका है, जिससे उबरने के लिए श्वेता को काफी कोशिश करनी पड़ी थी. वहीं उनकी ये फोटोज देखकर लगता है कि वह तलाक के दर्द से भी उबर चुकी हैं.