बौलीवुड ही नही दुनिया में ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर बेटी अराध्या संग धमाकेदार एंट्री की. वहीं कान्स में ऐश्वर्या से पहले दीपिका, प्रियंका और कंगना अपने लुक से सभी का दिल जीत चुकी हैं.
मरमेड यानी जलपरी के लुक में शाइन कर रहीं थी ऐश्वर्या
View this post on Instagram
कान्स के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या लौन्ग ट्रेल के साथ मेटेलिक गोल्ड गाउन में किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थीं. साथ ही उनकी बेटी आराध्या पीले कलर की ड्रैस में मां के ड्रैसअप के साथ मैच कर रहीं थी. वहीं न्यूड लिप शेड, बोल्ड मस्कारा और स्लीक स्ट्रेट बालों के साथ ऐश्वर्या रेड काररेट पर शाइन करती नजर आईं.
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के फिल्म ‘‘83’’ की को-प्रोड्यूसर होने का सच?
एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने बेटी अराध्या संग इंस्टाग्राम पर शेयर फोटोज
फिल्म जज्बा एक्ट्रैस ने अपने मरमेड लुक में बेटी अराध्या के साथ खींची गई फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी सनशाइन, मेरा प्यार हमेशा. लव यू ”.
ऐश्वर्या रविवार को बेटी अराध्या संग हुईं थी फ्रांस रवाना
ऐश्वर्या रविवार को बेटी आराध्या के साथ फ्रांस के लिए रवाना हुईं थीं और उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने पति अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे.
लौरियाल का प्रतिनिधित्व करने ऐश्वर्या पहुंची है कान्स फिल्म फेस्टिवल
View this post on Instagram
ऐश्वर्या 72 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मेकअप ब्रांड लौरियाल पेरिस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इससे पहले दीपिका पादुकोण भी लौरियाल पेरिस के लिए कान्स के रेड कारपेट पर वौक कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Cannes 2019: प्रियंका और कंगना का ‘फैशन का जलवा’
बता दें, बौलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने कल्कि, पोन्नियिन सेलवन की ऐतिहासिक तमिल उपन्यास पर आधारित मणिरत्नम की पीरियड ड्रामा पर बेस्ड फिल्म साइन कर ली है, जहां वह एक नेगेटिव रोल निभाती नजर आएंगी.