Aishwarya Rai : ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें जोरो शोरों से चल रही थी. किसी भी इवेंट्स में ऐश्वर्या और बच्चन परिवार अलगअलग दिखाई देते थे. लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर है कि उनके बीच सबकुछ ठीक है.
ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब ठीक…
तलाक की खबरों पर अब पूरी तरह विराम लग चुका है. हालांकि दोनों ने इन अफवाहों पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी. तो दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन अपने क्रिप्टिक पोस्ट्स से सोशल मीडिया यूजर्स को इशारा देते रहे कि बच्चन परिवार में सब ठीक है.
बेटे-बहू के साथ नजर आए अमिताभ बच्चन
लेकिन बीती रात से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन मुंबई में अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ नजर आएं. अमिताभ बच्चन भी बेटे-बहू के साथ दिखें.
अभिषेक ने संभाला ऐश्वर्या का दुपट्टा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि अभिषेक, ऐश्वर्या और अमिताभ तीनों एक साथ आराध्या का एनूअल फंक्शन अटेंड करने के साथ जाते हुए दिखाई दिए. वायरल वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या का बौन्ड काफी अच्छा दिख रहा है. काफी समय बाद दोनों को एक साथ देखा गया. इतना ही नहीं अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय का दुपट्टा भी संभालते दिखें.
ब्लैक आउटफिट में दिखें ऐश्वर्या-अभिषेक
इसके अलावा ऐश्वर्या राय ससुर अमिताभ बच्चन का हाथ थामकर उन्हें अंदर ले जाती हुई नजर आईं. तीनों एक साथ आराध्या के लिए पहुंचें. ब्लैक कलर के सूट में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने सूट के साथ फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया था. तो वहीं अभिषेक बच्चन को भी ब्लैक आउटफिट में देखा गया. हालांकि ऐश्वर्या अपनी कार में अलग से इवेंट में पहुंची थीं, लेकिन कपल वापस साथ में लौटे.
आराध्या-अबराम ने दी शानदार परफौर्मेंस
आपको बता दें कि स्कूल के एनुअल डे फंक्शन से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आराध्या बच्चन और अबराम खान ने क्रिसमस-थीम पर एक शानदार परफौर्मेंस दी. ऐश्वर्या और अभिषेक कैमरे में अपनी बेटी परफौर्मेंस कैमरे में रिकौर्ड करते हुए दिखाई दिए. तो वहीं शाहरुख खान भी अपने छोटे बेटे अबराम की परफौर्मेंस को कैमरे में कैद करते नजर आए.