Akshay Khanna : बौलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर अक्षय खन्ना जो कि बौलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर विनोद खन्ना के बेटे हैं. अक्षय खन्ना ने अपने अब तक के अभिनय करियर में बहुत ज्यादा फिल्में नहीं की. लेकिन जितनी भी फिल्में की है वह सभी ज्यादातर हिट रही है. फिर चाहे वह दिल चाहता है, ताल हो हमराज हलचल या बौर्डर हो, या हाल ही में रिलीज फिल्म छावा ही क्यों ना हो. अक्षय खन्ना ने अपनी हर फिल्म में बतौर एक्टर तारीफ ही बटोरी है.
अक्षय खन्ना के अनुसार वह बचपन से एक्टर ही बनना चाहते थे क्योंकि उनको पता है कि वह अच्छी एक्टिंग कर सकते हैं और अक्षय के अनुसार एक्टिंग के अलावा अक्षय को कुछ और आता भी नहीं है . पर्सनल लाइफ की बात करें तो अक्षय खन्ना कौफी रिजर्व्ड हैं और बहुत कम लोगों से दोस्त बनाते हैं.
गौरतलब है अक्षय खन्ना ने 49 साल की उम्र में भी अब तक शादी नहीं की. वह अभी तक कुंवारे हैं. अभी तक शादी न करने की वजह बताते हुए अक्षय खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि वह शादी नहीं करना चाहते. अक्षय खन्ना के अनुसार मुझे शादी करने से कोई एतराज नहीं है लेकिन मैं समझौते की शादी नहीं करना चाहता था. किसी के दबाव में आकर या सब कर रहे हैं इसलिए मैं भी शादी कर लूं मै उनमें से नहीं हूं.
मैं शादी तभी करूंगा जब मुझे किसी से सच्चा प्यार होगा. क्योंकि मैं जानता हूं कि शादी में बहुत सारे समझौते करने पड़ते हैं. अगर मैं किसी से प्यार ही नहीं करता तो शादी के नाम पर समझौता कैसे कर पाऊंगा. अक्षय खन्ना के अनुसार उनकी जिंदगी में अभी तक कोई ऐसी लड़की आई ही नहीं जिसको लेकर वह शादी के बारे में सोच सके. जिस दिन मुझे मेरी पसंद की लड़की मिल जाएगी,उस दिन मैं जरूर शादी कर लूंगा. मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं. शादी के नाम पर समझौते के खिलाफ हूं.