रेटिंगः चार स्टार
निर्माताः धर्मा प्रोडक्शंस, गुउकैप फिल्मस, शशांक खेतान
निर्देशकः राज मेहता
कलाकारः अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी
अवधिः दो घंटे 13 मिनट
निः संतान दंपतियों की कोख भरने के लिए ‘आई वीएफ’नामक वैज्ञानिक तकनीक पिछले कुछ वर्षो से चर्चा में है, मगर इस तकनीक से बहुत कम लोग वाकिफ हैं. इसी संजीदा और गंभीर विषय पर राज मेहता हास्य फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ लेकर आए हैं.एक संजीदा व गंभीर विषय को राज मेहता ने इस तरह हास्य की चाशनी में पेश किया है कि दर्शक शुरू से अंत तक हंसता है और बीच बीच में उसकी आंखें भी नम होती हैं.
ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा रोक पाएगी राजा-रानी का प्री वेडिंग फोटोशूट?
कहानीः
फिल्म की कहानी मुंबई के उच्च वर्ग के दंपति वरूण बत्रा(अक्षय कुमार)और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर खान) से शुरू होती है.वरूण बत्रा एक कार की कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि दीप्ति मशहूर पत्रकार हैं. इनकी शादी के सात वर्ष हो गए हैं,पर अभी तक माता पिता नहीं बन पाए हैं.अब दीप्ति मां बनने के लिए बेसब्र है.पर वरूण अभी भी इस मसले पर सुस्त है.उधर इन पर मां-बाप बनने के लिए पारिवारिक और सामाजिक दबाव भी बना हुआ है.जब यह दोनों मुंबई से दिल्ली वरूण की बहन रिचा (अंजना सुखानी) मां बनने के उपलक्ष्य में मनाई जाने वाली पहली लोहड़ी के लिए आते हैं,तो वरुण की बहन रिचा और वरूण के जीजा उन्हें डौक्टर जोशी दंपति (आदिल हुसैन-टिस्का चोपड़ा)से मिलकर आइवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए माता पिता बनने की सलाह देते हैं.वरूण इसके लिए तैयार नही है,मगर दीप्ति के आगे वरूण की नहीं चलती.दोनों डौ.जोशी से मिलते हैं.आईवीएफ तकनीक की सारी प्रक्रिया को पूरा करते हैं.दीप्ति गर्भधारण करने में सफल हो जाती है.पर तभी इनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है. वास्तव में ‘आईवीएफ तकनीक के पूरा होने के बारहवें दिन डां जोशी इन्हें बताते हैं कि उन्हीं के सरनेम वाले बत्रा दंपति यानी कि हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) और मोनिका बत्रा (कियारा अडवानी)भी डौक्टर जोशी के यहां इलाज कराने आए थे और एक समान सरनेम के कारण उनके स्पर्म बदल गए हैं.अब दीप्ति के गर्भ में हनी का स्पर्म और मोनिका के पेट में वरुण का स्पर्म है. इसके बाद इन दोनों दंपतियों की जिंदगी में काफी कुछ ऐसा घटित होता है,जिससे दर्शक हंसता है,तो वहीं उसकी आंखे नम भी होती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन