एक्शन हीरो यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फैन फौलोइंग काफी ज्यादा है. अक्सर अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब एक्टर से जुड़ी एख बड़ी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि हाउसफुल 5 (Housefull 5) की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को चोट आई है. ये भी बताया गया कि एक्टर की आंखों में गहरी चोट लगी है.
अक्षय कुमार के आंखों में लगी चोट
मिली जानकारी के अनुसार, जब अक्षय कुमार एक स्टंट की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी आंख पर एक चीज आकर लगी, जिसकी वजह से एक्टर की आंख में चोट लग गई. इसके बाद फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार के इलाज के लिए डौक्टरों की टीम बुलाई गई. जिन्होंने उनकी आंखों को चेक किया. इसके बाद आंखों पर पट्टी बांधी गई. खबरों में ये भी बताया गया कि फिलहाल अक्षय को बेड रेस्ट के लिए कहा गया है.
वहीं इस फिल्म से जुड़े दूसरे रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग को दूसरे स्टार्स के साथ दोबारा शुरू किया गया. इस इंजरी के बाद ऐक्टर ने कहा कि वह जल्द ही सेट पर वापस लौटेंगे क्योंकि फिलहाल मूवी की शटिंग पूरी ही होने वाली है.
‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे ये एक्टर्स
आपको बता दें कि फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस मूवी में अक्षय कुमार के अलावा और कई बौलीवुड स्टार्स नजर आएंगे. इनके अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीस, नर्गिस फाखरी को इस मूवी में आप मुख्य किरदार के रूप में देख सकते हैं.
इनके अलावा हाउसफुल 5 में कई नए स्टार्स भी नजर आएंगे. जिनमें संजय दत्त, फरदीन खान, डिनो मोरिया, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, जैकी श्राफ, सौंदर्या शर्मा और जौनी लिवर का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज की जाएगी