एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं. जहां बीते दिनों एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री सदमे में है तो वहीं बौलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फैंस को अपनी मां के निधन की जानकारी दी है, जिसके चलते सेलेब्स सोशलमीडिया पर उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ट्वीट करके दी मां के निधन की खबर
She was my core. And today I feel an unbearable pain at the very core of my existence. My maa Smt Aruna Bhatia peacefully left this world today morning and got reunited with my dad in the other world. I respect your prayers as I and my family go through this period. Om Shanti 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2021
कुछ देर पहले ही एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट करके फैंस और दोस्तों को जानकारी दी है कि उनकी मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दरअसल, अक्षय कुमार की मां की तबीयत पिछले कुछ दिनों से नाजुक चल रही थी, जिसके कारण अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़कर विदेश से भारत लौट आए थे. वहीं आईसीयू में भर्ती होने के बाद अक्षय कुमार की मां की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके चलते उन्होंने फैंस से भी दुआ करने की अपील की थी. हालांकि आज सुबह उनका निधन हो गया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- REVIEW: जानें कैसी हैं रिचा चड्ढा और रोनित रौय की वेब सीरीज ‘Candy’
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
Dear Akki, Heartfelt condolences on your mother’s passing away. May Arunaji’s soul find eternal peace. Condolences to you & your family.
Om Shanti🙏🏼 https://t.co/fBEzmsQpnF— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 8, 2021
एक्टर अक्षय कुमार की मां के निधन की खबर मिलते ही सेलेब्स ने सोशलमीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देना शुरु कर दिया है. अक्षय कुमार के दोस्त और साथी कलाकार अजय देवगन ने भी उनकी मां के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा , ‘डियर अक्की, मुझे बहुत दुख है कि तुम्हारी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान तुम्हारे परिवार के लिए शक्ति दें.’ वहीं दीया मिर्जा, शंकर महादेवन जैसे सितारे सोशलमीडिया पर ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Deepest condolences @mrsfunnybones @akshaykumar and family. Our prayers and love to you all in this difficult time 🙏🏻🙏🏻 https://t.co/PHov95gvNy
— Dia Mirza (@deespeak) September 8, 2021
बता दें, हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था, जिसके चलते पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल हो गया था.
ये भी पढे़ं- अनुज को लेकर वनराज कसेगा Anupama पर ताना, मिलेगा करारा जवाब