संगीत से अभिनय कैरियर की तरफ रुख करने वाली अभिनेत्री और सिंगर अमिका शैल कोलकाता की है. उसने 5 साल की उम्र से संगीत का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था और 9 साल की उम्र में संगीत की रियलिटी शो लिटिल चैंप्स में भाग लिया है. बचपन से ही उसे कला से जुड़े काम करने की इच्छा रही है. उसने संगीत की कई रियलिटी शो में भाग लेकर अवार्ड भी जीता है. जिसमें सा रे गा मा पा नेशनल टेलेंट हंट, स्टार वौइस ऑफ़ इंडिया, इंडियन आइडल आदि है, मृदु भाषी और विनम्र अमिका सब टीवी पर बालवीर रिटर्न में वायु परी की भूमिका निभाने के अलावा फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में एक भूमिका निभाई है ,जिसे लेकर वह बहुत खुश है, पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल- लक्ष्मी बॉम्ब में आपकी भूमिका क्या है?

इसमें अक्षय कुमार के भाई की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभा रही हूं. नार्मल लड़की की भूमिका निभा रही हूं. जो बिलकुल मुझ जैसी ही है. अक्षय कुमार के साथ कुछ सीन्स थे. मुझे बहुत अच्छा लगा. बड़े कलाकार के साथ काम करने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

सवाल-संगीत से अभिनय की तरफ मुड़ना कैसे संभव हुआ?

मैं मुंबई संगीत की कई रियलिटी शो में परफॉर्म करने आई थी. ग्रेजुएशन के बाद मैं मुंबई शिफ्ट हो गयी और कई फिल्मों में प्ले बैक सिंगर के रूप में गाने गायें. म्यूजिक वीडियो बनायी. विदेशों में बहुत सारें परफोर्मेंस दिए. एक्टिंग की तरफ नहीं सोचा था. 5 साल के बाद मुझे सिंगर एक्टर का ऑफर आया. मैने ऑडिशन दिया और चुनी नहीं गयी. फिर मैंने अपने आपको ग्रूमिंग की और सीरियल्स के लिए ऑडिशन दिया. ‘उडान’ धारावाहिक मिली, फिर ‘दिव्य दृष्टि’ इसके बाद बाल वीर रिटर्न में वायु परी की भूमिका कर रही हूं, इसके अलावा कई सारे विज्ञापनों में भी अभिनय किया है, ऐसे मुझे काम मिलता गया. वेब सीरीज भी मैंने की है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...