Alia Bhatt : आलिया भट्ट और खुशी कपूर जो कि फैमिली बैकग्राउंड से आई हैं, दोनों ने ही अपने बचपन से लेकर जवानी तक ऐसा बहुत कुछ झेला और देखा है, जो बचपन में या कम उम्र में शायद देखना सही नहीं रहता. शायद इसलिए यह दोनों ही बड़ी होकर हीरोइन तो बन गई लेकिन उनका दिल बच्चों जैसा ही है जो इमोशनल हुए बिना नहीं रह पाता, ऐसे में कहना गलत ना होगा यह दोनों ही हीरोइन भले ही बाहर से मजबूत दिखाई देती हैं. लेकिन अंदर से बहुत टूटी हुई है. शायद इसी वजह से आलिया और खुशी दोनों में एक कौमन बात है कि यह दोनों ही रोने में एक्सपर्ट है.

खुशी कपूर के अनुसार वह बिना ग्लिसरिन के घंटों रो सकती है. वही आलिया भट्ट के अनुसार प्रोफैशनली हो नहीं पर्सनली भी वह किसी भी वक्त रो सकती हैं. खुशी कपूर जहां कौमेडी या रोमांटिक फिल्मों के बजाय इमोशनल और रोने धोने वाली फिल्में करने की इच्छा रखती है.

कोई आलिया भट्ट एक बेटी की मां होने के बाद अब इमोशन पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि बारबार रोने से इमोशनली डिस्टर्ब हो रही है और मानसिक तौर पर बीमार. इसलिए वह अपने रोने की आदत को बेटी होने के बाद बदलने की कोशिश कर रही है. शायद दोनों के मन में एक ही बात है एक इमोशन है, यह आंसू मेरे दिल की जुबान है, आंसुओं के जरिए दिल में छुपा दर्द छलक ही जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...