Navya Naveli Nanda :अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही स्क्रीन से कोसों दूर रहती हैं, लेकिन अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं. कभी फैशन सेंस को लेकर तो कभी अफेयर को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. अब नव्या अपने कैरियर को लेकर छायी हुई हैं.
https://www.instagram.com/reel/C_aNGUHsQpm/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
आईआईएम अहमदाबाद में लिया एडमिशन
उन्होंने देश के जानेमाने इंडियन इंस्टीट्यूट औफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में एडमिशन लिया है. यहां पढ़ने का नव्या का सपना था. उनका ये सपना अब पूरा हो गया. अब वह IIM से MBA करेंगी.
सोशल मीडिया पर कैंपस की फोटो की शेयर
उन्होंने फ्रैंड्स के साथ अहमदाबाद कैंपस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वह इन फोटोज में काफी खुश नजर आ रही थीं. फैंस ने जमकर नव्या की तारीफ की. नव्या ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'सपने सच होते हैं.'
जैसे ही नव्या ने अपने एडमिशन को लेकर पोस्ट शेयर किया, लोग उन्हें बधाई देने लगे. कई लोगों ने देश में पढ़ाई करने के लिए नव्या की तारीफ की तो कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि नव्या जो कोर्स कर रही है, उसके बारे में पहले कभी नहीं सुना.
2 सालों तक अहमदाबाद रहेगा नव्या का ठिकाना
आईआईएम (IIM) देश का टौप एमबीए कौलेज है. हर छात्र का सपना होता है, यहां एडमिशन लेना. नव्या नवेली नंदा ने यहां ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) में एडमिशन लिया है. यह 2 साल का फुल टाइम कोर्स है यानी नव्या अहमदाबाद में 2 सालों तक रहकर पढ़ाई करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कोर्स की फीस करीब 20 लाख रुपए हैं.