Navya Naveli Nanda :अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही स्क्रीन से कोसों दूर रहती हैं, लेकिन अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं. कभी फैशन सेंस को लेकर तो कभी अफेयर को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. अब नव्या अपने कैरियर को लेकर छायी हुई हैं.
आईआईएम अहमदाबाद में लिया एडमिशन
उन्होंने देश के जानेमाने इंडियन इंस्टीट्यूट औफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में एडमिशन लिया है. यहां पढ़ने का नव्या का सपना था. उनका ये सपना अब पूरा हो गया. अब वह IIM से MBA करेंगी.
सोशल मीडिया पर कैंपस की फोटो की शेयर
उन्होंने फ्रैंड्स के साथ अहमदाबाद कैंपस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वह इन फोटोज में काफी खुश नजर आ रही थीं. फैंस ने जमकर नव्या की तारीफ की. नव्या ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, ‘सपने सच होते हैं.’
जैसे ही नव्या ने अपने एडमिशन को लेकर पोस्ट शेयर किया, लोग उन्हें बधाई देने लगे. कई लोगों ने देश में पढ़ाई करने के लिए नव्या की तारीफ की तो कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि नव्या जो कोर्स कर रही है, उसके बारे में पहले कभी नहीं सुना.
2 सालों तक अहमदाबाद रहेगा नव्या का ठिकाना
आईआईएम (IIM) देश का टौप एमबीए कौलेज है. हर छात्र का सपना होता है, यहां एडमिशन लेना. नव्या नवेली नंदा ने यहां ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) में एडमिशन लिया है. यह 2 साल का फुल टाइम कोर्स है यानी नव्या अहमदाबाद में 2 सालों तक रहकर पढ़ाई करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कोर्स की फीस करीब 20 लाख रुपए हैं.
लंदन से हुई थी नव्या की स्कूलिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक नव्या नवेली का स्कूलिंग लंदन से हुआ है. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए नव्या ने न्यूयार्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. उन्होंने यहां डिजिटल टेक्नोलौजी और यूएक्स डिजाइन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी और अब नव्या अहमदाबाद में आगे का कोर्स पूर करेंगी.
क्या मामी ऐश्वर्या को पसंद नहीं करती है नव्या
हाल ही में नव्या नंदा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बच्चन परिवार की सभी महिलाओं का नाम लेते हुए हीरो बताया, लेकिन नव्या ने मामी ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) के नाम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि नव्या अपनी मामी ऐश्वर्या राय बच्चन को पसंद नहीं करती हैं. दरअसल, नव्या ने टाक शो में बात करते हुए कहा कि मेरी मां, दादी, नानी और बुआ, ये चार औरतें हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सिखा है, अगर इनका कोई गुण मिल जाए, तो मेरी लाइफ सेट हो जाएगी.
पेरिस फैशन वीक में किया था रैंप वाक
साल 2023 अक्टूबर में नव्या नवेली नंदा पेरिस फैशन वीक में नजर आई थीं. नव्या ने पहली बार किसी फैशन वीक के रैंप पर वाक किया था. वह अपनी मां श्वेता नंदा और नानी जया बच्चन के साथ गई थी. नव्या ने पेरिश फैशन वीक में रैंप वाक के दौरान रेड कलर का औफ शौल्डर मिनी ड्रैस पहना था. खुले बालों में वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी. जब नव्या रैंप वाक कर रही थी तो मां श्वेता उनके लिए हूटिंग करते दिखीं. इस फैशन वीक इवेंट का वीडियो श्वेता नंदा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”लिटिल मिस लोरियल”.
निखिल नंदा और श्वेता नंदा (Shweta Nanda) की नव्या नवेली नंदा बेटी हैं. उनका जन्म 6 दिसंबर 1997 में हुआ. नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कार्ट्स ग्रुप के एमडी हैं और मां श्वेता बच्चन लेखिका हैं. नव्या का एक भाई भी है अगस्त्य नंदा.
इस एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थी नव्या
नव्या के अफेयर के चर्चे सुर्खियों में छायी रहती है. लंबे समय से नव्या का नाम गली बाय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के साथ जोड़ा जा रहा था. कई बार इन दोनों को साथ में पार्टीज, वेकेशन, मूवी डेट्स पर स्पौट किया गया था. मगर कुछ ही दिनों पहले ये खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. जी हां, एक रिपोर्ट के मुताबिक नव्या और सिद्धांत अलग हो गए हैं, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त रहेंगे. आपको ये भी बता दें कि नव्या भी अपनी मां की तरह ऐक्ट्रैस नहीं है. नव्या का फिल्मों में काम करने का कोई इरादा भी नहीं है.