अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट और औडियंस के साथ कई दिलचस्प बातें शेयर करके रहते हैं. अब हाल ही में शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन के कुछ किस्से शेयर किए. दरअसल हाल ही में शो में एक कंटेस्टेंट आए जिनका नाम है हेमंत. हेमंत के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है, जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें शो में हंसमुख कहा तो हेमंत की मां ने कहा कि ये उसकी दादी का आर्शीवाद है.
कंटेस्टेंट से पूछा ये सवाल
बिग बी ने हेमंत से पूछा कि क्या उनकी दादी उनके साथ रहती हैं, तो हेमंत ने कहा कि हम अपनी दादी के साथ रहते हैं. फिर अमिताभ इमोशनल होते हुए कहते हैं कि अब कम ही बच्चे बचे हैं जो ऐसी सोच रखते हैं.
ये भी पढ़ें- BF टाइगर की राह पर चलीं दिशा पटानी, फैंस को ऐसे दिखाई मसल्स
कंटेस्टेंट हेमंत ने बताई अपनी कहानी
हेमंत फिर अपने बचपन का किस्सा बताते हैं कि जब वो छोटे थे और किसी बच्चे को आईसक्रीम खाते देखते थे तो उनका भी मन खाने को करता था, लेकिन वो कभी अपने घरवालों से नहीं बोलते थे क्योंकि उन्हें अपने घर की आर्थिक स्थिति पता थी.
बिग बी ने बताया अपना किस्सा
बिग बी भी कहते है कि बचपन में जब उन्हें भी कोई चीज़ पसंद आती थी तो वो भी अपने माता-पिता से नहीं कहते थे ताकि उनपर कोई दबाव ना आए. फिर बिग बी बताते हैं कि जब उन्हें किसी का जूता पसंद आता था और उनके घरवाले उन्हें वैसा ही जूता दिलाते थे तो वो उस जूते को अपने तकिए के नीचे रख कर सोया करते थे. बिग बात की सुनकर सभी तालियां बजाने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- Nach Baliye 9: एलिमिनेट होने के बाद वेकेशन पर निकलीं पुरानी ‘कोमोलिका’
बता दें कि से केबीसी का 11वां सीजन है. हर बार की तरह इस बार भी वही नियम और लाइफलाइन्स हैं बस फ्लिप द क्वेशन में थोड़े बदलाव हैं. अब इस लाइफलाइन को इस्तेमाल करके कंटेस्टेंट अपने पसंदीदा विषय का सवाल पूछ सकते हैं.