बौलीवुड स्टार्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. साथ ही उनका असर उनकी फैमिली पर भी पड़ता है. हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली स्टार अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) को भी लोगों की गंदी सोच का शिकार होना पड़ा. अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली । अलाना पांडे बेहद बिंदास हैं और अक्सर ही अपनी बिकिनी फोटोज से सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, लेकिन हाल ही में एक यूजर के कमेंट ने उन्हें चौंका दिया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….
यूजर ने लिखी थी ये बात
दरअसल, हाल ही में अलाना पांडे ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की थी, जिस पर एक औरत ने कमेंट करते हुए लिखा था कि यह तो गैंग रेप होने के लायक हैं, जिस पर अलाना ने सोशलमीडिया पर अपने एक पोस्ट के साथ करारा जवाब दिया है.
अलाना ने शेयर किया ये पोस्ट
अलाना पांडे ने लिखा है, ‘मुझे एक महिला का कमेंट मिला था जो कह रही थी मैं गैंग रेप का शिकार होने के लायक हूं. क्योंकि मैंने बिकिनी में अपनी फोटो पोस्ट की. इसके बाद उसने मेरी मॉम और मेरे डैड तक को टैग किया. वो चाहती थी कि वो भी ये कमेंट देखें. काश मेरे पास इसका स्क्रीनशॉट होता. लेकिन मैं इतना डर गई थी कि मैंने तुरंत ही उसे ब्लॉक कर दिया और इंस्टाग्राम से ये कमेंट डिलीट कर दिया.’
कमेंट करने वाली औरत के बारे में लिखी ये बात
अलाना ने इसके आगे लिखा, ‘जब मैंने उसे ब्लॉक करने के लिए उसकी प्रोफाइल देखी तो पता लगा कि वो शादीशुदा है और उनकी एक बेटी भी है जो मुझसे छोटी है. मुझे नहीं पता कि कैसे आप दूसरे बच्चे के लिए ऐसी बात बोल सकते हैं.’ अलाना पांडे ने इसके बाद कई सारी पोस्ट के जरिए ऐसी महिलाओं की कलई खोल दी है जो पढ़ी लिखी होने के बावजूद घटिया बातें लिखने से बाज नहीं आती है. अलाना पांडे की ये पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बेहद 2 से लेकर पटियाला बेब्स तक बंद हुए ये 10 से भी ज्यादा शोज, पढ़ें खबर
सपोर्ट में आई अन्नया पांडे
अलाना पांडे की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनकी कजिन अन्नया पांडे ने भी हौसला बढ़ाते हुए लिखा है, ‘हां… तुम बहुत सुंदर हो.’ जिसके बाद अलाना पांडे ने कजिन की बात पर हार्ट इमोजी के साथ जवाब भी दिया है. अलाना पांडे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी है.
बता दें, इससे पहले भी एक मौल में एक महिला ने एक औरत पर कुछ इसी तरह की टिप्पणी की थी, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हुई थी.