80 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत में कामयाबी की कदम छूने वाली एक्ट्रेस अनीता राज के पिता जगदीश राज थे, जिन्होंने अधिकतर फिल्मों में पुलिस औफिसर की भूमिका निभाई और गिनिस वर्ल्ड रिकौर्ड में शामिल हुए. अनीता ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘प्रेमगीत’ से की. फिल्म की सफलता ने उन्हें रातोंरात एक्ट्रेस बना दिया. अनीता ने काम के बीच में कई बार ब्रेक लिया और सही भूमिका मिलने पर काम की तरफ रुख किया, फिल्मों के अलावा उन्होंने कई धारावाहिकों में भी काम किया है. अभी अनीता राज कलर्स टीवी पर धारावाहिक ‘छोटी सरदारनी’ में गांव की महिला सरपंच की भूमिका निभा रही है, जो एक महत्वाकांक्षी महिला है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.
सवाल- इस शो की कौन सी बात आपको खास लगी?
इस शो का चरित्र मुझे बहुत अच्छा लगा. ये बहुत ही आत्मविश्वास से परिपूर्ण महिला का किरदार जो आजकल की अधिकतर महिलाएं है. मुझे याद आता है कि कुछ दिनों पहले मैं पटियाला गयी थी और मैंने वहां टोल टैक्स पर एक महिला को काम करते हुए देखा, जिसे देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैंने बहुत ट्रेवल किया है, पर किसी भी जगह पर ऐसा नहीं देखा है. मेरी भूमिका भी वैसी ही है, जो बहुत पावरफुल सरपंच की है, जो काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी प्रोटेक्ट करती है. ये किरदार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है.
सवाल- आप अभी फिल्मों या धारावाहिकों में कम नजर आ रही है, इसकी वजह क्या मानती है?
मैंने एक साल पहले एक धारावाहिक में काम खत्म किया है, इसके बाद दो फिल्में की. इसके बाद ये कहानी आई, इस तरह काम चलता रहता है.