सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने आखिरकार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है. एक्टर के निधन के करीब डेढ़ महीने बाद हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने सुशांत को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं और ये कहा है कि वो ये मान ही नहीं सकती कि सुशांत डिप्रेशन में थे.

कोई भी नहीं जानता सुशांत कौन था…

अंकिता ने कहा- किसी को पता नहीं था कि सुशांत कौन और क्या था. हर कोई अपने हिसाब से उसके बारें में कुछ भी लिख रहा है. यह सब पढ़कर दुख होता है.

बकौल अंकिता जो इंसान छोटी- छोटी चीजों में भी खुशियां ढूढ़ने की कोशिश करता था वो डिप्रेस कैसे हो सकता है. सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में जाने की बात बिल्कुल गलत है. वे ऐसे इंसान नहीं थे,जो सुसाइड कर ले. जब मैं उनके साथ थी तो हमने इससे भी बुरा समय देखा था. वे बहुत ही खुशमिजाज लड़का था. मैं उसे जितना जानती थी, वह डिप्रेशन में नहीं था.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया मोड़, CA ने दिया पैसों का हिसाब कही ये

डायरी में लिखे थे 5 साल के सपने और प्लानिंग

इस इंटरव्यू में अंकिता ने सुशांत पर्सनालिटी, उनके सपनों, आकांक्षाओं और कई चीजों के बारे में बात की. वह आगे कहती हैं कि सुशांत को डायरी लिखने का काफी शौक था और उन्होंने इस डायरी में अपने पांच साल के करियर के प्लान के बारे में भी बताया था. अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि सुशांत ने वास्तव में वह सब कुछ जीत लिया जो वह 5 साल बाद चाहता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद बिहार पुलिस के सामने सुशांत की Ex अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, पढ़ें खबर

खेती करना चाहते थे सुशांत

अंकिता के मुताबिक- सुशांत ने साफ कहा था कि अगर बॉलीवुड में उनका कुछ नहीं हुआ तो वो खेती करेंगे और शॉर्ट फिल्में बनाएंगे. अभिनेत्री आगे कहती है कि एक टैलेंटेड एक्टर के लिए ‘डिप्रेशन’ और ‘बाइपोलर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत गलत है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की

मैं चाहती हूं सुशांत को ऐसे याद करें फैंस

अंकिता चाहती हैं कि लोग दिवंगत अभिनेता के बारे में जानें जो एक छोटे शहर से आया था और फिल्मी दुनिया में सुशांत ने एक बड़ा मुकाम बनाया था. मैं चाहती हूं फैंस उसे ऐसे इंसान के तौर पर याद न करें जो डिप्रेस था. वह हीरो थे और एक प्रेरणा थे.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...