हिंदी फिल्मों में एक हीरो की छवि अच्छे इंसान की होती है. फिल्मी इतिहास गवाह है कि फिल्म का हीरो बेहद अच्छा, रिश्तों को निभाने वाला, पौजिटिव, 10 गुंडों को अकेला पीटने वाला, दर्शकों का चहेता होता है और यही दर्शकों का प्यारा हीरो जब गुंडों से मार खाता है तो उस हीरो को प्यार करने वाले दर्शक अपने पसंदीदा हीरो को मार खाते हुए भी नहीं देख पाते. दर्शकों का प्यार ही होता है जो एक हीरो को सुपरस्टार के सफर तक ले जाता है.

लेकिन यही स्टार जिस में अपने अभिनय के जरीए कुछ अलग कर दिखाने की लालसा होती है तो वह अपनी इमेज से बाहर निकल कर खलनायक अर्थात ऐंटी हीरो बन कर भी दर्शकों को लुभाने आ जाता है.

अपने फैवरिट हीरो को खलनायक के रूप में देख कर भी दर्शक उस से नफरत नहीं कर पाते बल्कि एक ऐक्टर के तौर पर अलग तरह का किरदार निभाने के लिए उसे दर्शकों का और ज्यादा प्यार मिलने लगता है. जैसेकि हाल ही में प्रदर्शित रणबीर कपूर और बौबी देओल द्वारा अभिनीत फिल्म ‘ऐनिमल’ में दोनों ही हीरो नैगेटिव भूमिका में थे बावजूद इस के दर्शकों ने बतौर ऐंटी हीरो न सिर्फ रणबीर और बौबी को पसंद किया बल्कि इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर सफलता के सारे रिकौर्ड भी तोड़ दिए.

इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि सच्चा कलाकार वही होता है जो किरदारों में विभिन्नता पेश करे. आज के दौर में कलाकारों में अच्छा किरदार निभाने की होड़ के चलते ज्यादातर हीरोज इमेज की कैद से बाहर निकल गए हैं और अलग तरह का किरदार निभाने के लिए नायक से खलनायक बनने को भी तैयार हैं. जैसेकि शाहरुख खान, संजय दत्त, बौबी देओल, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह आदि कई ऐसे ऐक्टर हैं जिन्होंने नायक से खलनायक बन कर ढेर सारी लोकप्रियता बटोरी है.

पेश है, इसी पर खास नजर:

खलनायक का बोलबाला

अमिताभ बच्चन, संजय दत्त से ले कर शाहरुख खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार तक ऐंटी हीरो की भूमिका निभाने के आकर्षण से कोई नहीं बच पाया.

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हीरो का किरदार निभाने में जितना मजा आता है उस से कहीं ज्यादा नैगेटिव किरदार निभाने में मजा आता है. इस के पीछे खास वजह यह है कि ऐंटी हीरो या विलेन के किरदार में ऐक्टर को अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का ज्यादा मौका मिलता है जैसेकि अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘डौन’ और ‘सत्ते पर सत्ता,’ ‘अग्निपथ’ फिल्मों में नैगेटिव किरदार निभा कर लोकप्रियता हासिल की थी.

शाहरुख का डर

इसी तरह जब शाहरुख खान ने बतौर ऐंटी हीरो फिल्म ‘बाजीगर’ में अपनी ही हीरोइन को छत से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतार दिया था तो लोगों के मुंह से चीख निकल गई थी. शाहरुख खान यहीं नहीं रुके. उन्होंने फिल्म ‘डर’ में बतौर एंटी हीरो जहां जूही चावला को डराया, वही ‘अंजाम’ फिल्म में बतौर एंटी हीरो माधुरी दीक्षित को खून के आसू रुला दिया था. संजय दत्त फिल्म ‘खलनायक’ में नायक से खलनायक बन कर आए तो दर्शकों ने उन के इस रूप को भी बहुत पसंद किया. इस फिल्म के बाद संजय दत्त ने फिल्म ‘अग्निपथ’ में कांचा चीना का किरदार निभाया था जो आज भी लोगों के जेहन में है.

हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘के जी एफ 2’ में भी संजय दत्त खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आए. संजय दत्त की तरह अक्षय कुमार भी ‘2.0,’ ‘बच्चन पांडे,’ ‘ब्लू,’ ‘खिलाड़ी 420’ ‘अजनबी’ में ऐंटी हीरो की भूमिका में नजर आ चुके हैं. इसी तरह रणवीर सिंह बतौर खिलजी ‘पद्मावत’ फिल्म में, मनोज बाजपेई ‘सत्या’ और ‘बैंडिट क्वीन’ में, सैफ अली खान ‘ओमकारा,’ ‘आदि पुरुष,’ शाहिद कपूर फिल्म ‘कमीने’ में, विवेक ओबेराय ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में. अजय देवगन फिल्म ‘खाकी,’ ‘कंपनी,’ ‘काल,’ में वरुण धवन ‘बदलापुर’ में, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘गैंग्स औफ वासेपुर,’ ‘किक,’ ‘साइको रमन,’ ‘हीरोपंती 2’ में, जौन अब्राहम ‘धूम’ और ‘पठान,’ अर्जुन रामपाल ‘धाकड़’ में नैगेटिव किरदार निभा चुके हैं.

दर्शकों की तालियां

कहने का तात्पर्य यह है कि बौलीवुड के ज्यादातर नामीगिरामी ऐक्टरों ने ऐंटीहीरो की नैगेटिव भूमिका निभाई है.

ऐसे में कहना गलत न होगा कि जिस तरह बुराई के बिना अच्छाई को कोई नहीं पहचान सकता उसी तरह किसी भी फिल्म में विलेन के बिना हीरो की कोई अहमियत नहीं है क्योंकि जब बुराई होगी तभी तो अच्छाई का पता चलेगा. जब विलेन को गालियां मिलेंगी तभी तो हीरो को तालियां मिलेंगी.

आने वाली फिल्मों में

सनी देओल जहां फिल्म ‘कसाई’ में नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे वहीं रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत ‘रामायण’ फिल्म में साउथ ऐक्टर यश रावण के नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे.

सूत्रों के अनुसार रितिक रोशन ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में नैगेटिव किरदार देवा के रूप में नजर आएंगे. बौबी देओल आने वाली साउथ फिल्म जो हिंदी में भी बनेगी ‘हरा हरण बीरा मल्लू’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

इस फिल्म के साथसाथ साउथ की एक और फिल्म ‘कनबूबा’ है जो एक पीरियड फिल्म है इस फिल्म में भी बौबी देओल नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे. संजय दत्त फिल्म ‘द वर्जनत्री’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. ‘एनिमल पार्क पार्ट 2’ में ‘ऐनिमल’ के ही विलेन रणबीर कपूर नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे. सैफ अली खान भी फिल्म ‘देवारा’ में नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे. हीरो अर्जुन कपूर भी ‘सिंघम अगेन’ में नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे. मोहित सूरी के डाइरैक्शन में बनी फिल्म ‘साइको’ में अक्षय कुमार नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे.   –

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...