रेटिंगः एक स्टार
निर्माताः मार्वल स्टूडियो
निर्देशकःपीटन रीड
कलाकारः पाॅल रूड, कैथरीन न्यूटन, इवांगेलिन लिली,माइकल डगलस,मिशेल फिफेर, बिल मुरे, जोनाथन मेजर्स व अन्य.
अवधिः दो घंटे चार मिनट
मार्वल काॅमिक्स पर आधारित कई सुपर हीरोज की कहानियांे पर मार्वल की तरफ से फिल्में बन चुकी हैं.अब मार्वल फेज 5 की शुरूआत करने जा रहा है,उसी के तहत लगभग पांच वर्ष बाद ‘एंटमैन एंड द वास्प’ की तीसरी सीरीज ‘‘एंट मैन द वास्पः क्वांटमेनिया’’ 17 फरवरी से भारतीय सिनेमाघरों में पहुंची है.
कहानीः
एंट-मैन एंड द वास्प की शुरूआत सेन फ्रांसिस्को से होती है. जहां स्कॉट लैंग (पॉल रुड ) सामान्य जिंदगी जी रहा है. उसके पास करने का कुछ खास नही है.वह अपनी बेटी के संग समय बिताता है.पत्नी के संग रोमांस करता है.और अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक माता पिता के संग अपने संबंधों को मजबूती प्रदान करता है.स्कॉट लैंग- एंट मैन (पॉल रुड ) ने अपनी आत्मकथा भी लिखी है.लैंग लाइमलाइट से असहज दिखते हैं. अपनी वीरता के बावजूद, एंट-मैन अन्य मार्की एवेंजर्स की तुलना में एक अंडररेटेड सुपर हीरो की तरह है.भोजनालय का वृद्ध कर्मचारी उन्हे स्पाइडर मैन समझता है
.स्काॅट की बेटी कैसी लैंग(कैथरीन न्यूटन) अब बड़ी हो गयी है और विज्ञान में उसे महारत हासिल हो चुकी है.वह भी अपने पिता की ही तरह एंटमैन सूट और विज्ञान का उपयोग करने लगी है.कैसी ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है,जो क्वांटम क्षेत्र को संकेत भेजती है.मगर वह कुछ ऐसी गड़बड़ी कर देती है जिसके चलते स्काट लैंग,कैसी लैंग,होप( इवांगेलिन लिली ),हैंक(माइकल डगलस ) व जेनेट(मिषेल फिफेर ) क्वांटम रेल्म में पहुॅच जाते हैं.जहां एक पुराने मित्र लॉर्ड क्रिलर ( बिल मुरे ) के साथ जेनेट की मुलाकात हांक को असहज करती है .क्वांटम रेल्म में पहले से ही खलनायक कांग द क्वान्क्वेरर (जोनाथन मेजर्स) मौजूद है.सवाल है कि कांग बना कैसे? क्या एंटमैन व उनकी टीम कांग को रोक सकती है? कांग और जेनेट के बीच क्या रिश्ता है?