बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से शादी कर ली है. इस दौरान विराट और अनुष्का ने एक दूसरे से मैचिंग कपड़े पहने हुए थे. विराट ने हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी और अनुष्का शर्मा ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था.
अनुष्का का लहंगा और ज्वैलरी सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया था. सब्यसाची मुखर्जी द्वारा बनाए गए अनुष्का के शादी के लहंगे में चिड़िया और तितलियां बनी हुई हैं.
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक तरफ दीपिका पादुकोण तो दूसरी तरफ दुल्हन बनी अनुष्का शर्मा दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में अनुष्का ने जो झुमका पहना है, ठीक वैसा ही झुमका दीपिका पादुकोण के कान में भी नजर आ रहा है.
अनुष्का और विराट की शादी पर बारीकी से नजर रखने वालों की जब अनुष्का के झुमके पर नजर गई तो वह हैरान रह गए. दीपिका पादुकोण ने ऐसा ही झुमका रिलाइंस जियो फिल्मफेयर मराठी अवौर्ड्स के इवेंट पर पहना था. वहीं दीपिका की साड़ी भी सब्यसाजी ने ही डिजाइन की थी. दीपिका और अनुष्का की ये कोलाज वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसके चलते सोशल मीडिया के कई यूजर्स इस पर चुटकी लेते दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि अनुष्का ने दीपिका से कहीं उधार में झुमके तो नहीं लिए हैं.
बता दें, अपनी शादी के दिन एक्ट्रेस अनुष्का ने जो लहंगा पहना था उसकी कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई थीं. लोगों को अनुष्का का लहंगा और विराट की शेरवानी काफी पसंद आ रही है. शादी के दौरान विराट और अनुष्का स्टनिंग कपल लग रहे थे. दोनों की वेडिंग ड्रेस को इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन