बौलीवुड की पौपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. कभी फिल्में तो कभी पर्सनल लाइफ. इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनकी प्रैग्नेंसी की अफवाहें हैं, जिस पर इस बार अनुष्का ने चुप्पी तोड़ दी है. वही अनुष्का की बयान के बाद प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर भी विराम लग गया है. आइए आपको बताते हैं अनुष्का का बयान…
प्रैग्नेंसी पर दिया ये जवाब
फिल्मफेयर को दिए अपने इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा है कि वो इन अफवाहों से परेशान हो जाती हैं. अनुष्का जब भी कोई अदाकारा शादी करती है तो लोग उससे यही सवाल पूछते हैं कि वो मां कब बन रही है, जो कि चिंताजनक बात है.
ये भी पढ़ें- राखी सावंत की ‘वेडिंग फोटोज’ हुई वायरल, फैंस ने ऐसे दी बधाई
एक्ट्रेस के लिए ये खबरें हैं आम
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा के अनुसार, ‘जब एक अदाकारा शादी करती है तो उसकी प्रेग्नेंसी की खबरें आना लाजमी है. जब वो किसी को डेट कर रही होती है तो लोग पूछते हैं कि ये लोग शादी करने वाले हैं या नहीं ? यह बहुत ही परेशान करने वाला है. लोगों को दूसरों को उनकी जिंदगी जीने देनी चाहिए. आप खुद ही क्यों फैसला सुनाने लगते हैं. ऐसी बातों से आप एक इंसान को ऐसी परिस्थिति में डाल देते हैं, जहां उसे सफाई देनी पड़ती है.
अनुष्का ने कहा- क्या मुझे सफाई देनी चाहिए?
क्या मुझे वास्तविकता में सफाई देनी चाहिए ? नहीं… लेकिन मुझे देनी पड़ेगी और ऐसा ही होता है. जब भी एक अदाकारा शादी करती है… लोग उसके बारे में ऐसी बी बातें होती हैं. अगर कोई थोड़े ढीले कपड़े पहन ले तो लोग कहने लगते हैं कि ये प्रेग्नेंट है. ऐसा लगता है कि आपकी पीठ पर कोई न कोई हर वक्त सवार है और आप कुछ नहीं कर सकते हैं. आपको बस चीजों पर ध्यान न दिए हुए आगे बढ़ना होता है.’
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार मामूट्टी ने किया प्राची तेहलान के ममंगम लुक का खुलासा
बता दें, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की जीरो में नजर आईं, जिसमें उन्होंने नासा साइंटिस्ट का किरदार निभाया था. वहीं इसके बाद से वह पति विराट के साथ अक्सर घूमती हुई नजर आती रहती हैं, जिसके बाद मीडिया में खबरें वायरल हो रही थीं कि अनुष्का फिल्मी करियर से रिटायर हो गईं हैं और वह प्रैग्नेंट हैं.