फिल्मी दुनिया से इन दिनों दूर चल रहीं अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हुई नजर आती हैं. वहीं इस बार भी अनुष्का अपनी एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने के कारण ट्रोल हो गई हैं. जिसके कारण सोशलमीडिया पर कईं मीम्स शेयर हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं ट्रोलर्स के वायरल मीम्स…
बिकिनी में नजर आई थीं अनुष्का
बौलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ छुट्टियां बिताने विदेश गई हुई हैं. यहां से उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने औरेंज कलर की बिकिनी पहनी हुई थी.
ये भी पढ़ें- Angry Birds-2 के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा ने ‘होने वाले बच्चे के लिए कही ये बात…’
बैरिकेड के रंग से लोग कर रहे अनुष्का की बिकिनी की तुलना
Work in progress. RT when you found #AnushkaSharma pic.twitter.com/5PCdOuH3t2
— Saumen?? (@isaumen) August 19, 2019
अनुष्का शर्मा की हालिया फोटो सामने आने के बाद एक यूजर ने बिकिनी फोटो की तुलना रंग बैरिकेड के रंग से मैच कर दी. जिस पर लोगों के बहुत कमेंट आए.
मीडिया प्लेयर से भी हुई बिकिनी की तुलना
Pic 1 older version of VLC
Pic 2 Updated version of VLC
but this is damn hot ???#AnushkaSharma pic.twitter.com/FrPrn0ccM7— Mr.Vinnu?? (@111Vinodkumar) August 19, 2019
अनुष्का शर्मा की बिकिनी की तुलना ट्रोलर्स ने एक मीडिया प्लेयर के रंग से करते हुए एक फोटो शेयर कर दी. इतना ही नहीं, अनुष्का शर्मा की इस फोटो के सामने आते ही उन पर कई तरह के जोक्स बनने लगे.
हस्बैंड विराट के सिटिंग स्टाइल को फैंस ने किया याद
Anushka is everywhere ??? pic.twitter.com/MCyK6gVpD8
— Pranjul Sharma (@Pranjultweet) August 19, 2019
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की वायरल फोटो में बैठने के स्टाइल को लेकर भी फैंस ने टांग खींचते हुए उनके पति के स्टाइल से तुलना कर डाली.
ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ प्रभास से मिलते ही खिलखिला उठीं टीवी की ‘NAIRA’, फैंस ने कही ये बात
प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रोलर्स ने किया ट्रोल
— Pranjul Sharma (@Pranjultweet) August 20, 2019
इतना ही नहीं, इसके बाद प्रियंका चोपड़ा की मेट गाला ड्रेस भी एक बार फिर चर्चा में आ गई. अनुष्का शर्मा को इस ड्रेस पर कुछ इस अंदाज में बिठाकर दिखाया गया था.
सांप के रंग से की अनुष्का की बिकिनी की तुलना
My ex-
What she thinks she is
Vs
What she actually is#AnushkaSharma pic.twitter.com/tcHFmi7ZKj— Fenil Patel (@FenilFab) August 19, 2019
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स में से इस मीम में अनुष्का की बिकिनी और सांप तक के कलर को मैच करते हुए खू मजाक उड़ाया जा रहा है. अब देखना ये होगा कि इन मीम्स और ट्रोलर्स को अनुष्का कब और कैसे जवाब देती हैं.