फिल्मी दुनिया से इन दिनों दूर चल रहीं अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हुई नजर आती हैं. वहीं इस बार भी अनुष्का अपनी एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने के कारण ट्रोल हो गई हैं. जिसके कारण सोशलमीडिया पर कईं मीम्स शेयर हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं ट्रोलर्स के वायरल मीम्स…

 बिकिनी में नजर आई थीं अनुष्का

बौलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ छुट्टियां बिताने विदेश गई हुई हैं. यहां से उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने औरेंज कलर की बिकिनी पहनी हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Sun kissed & blessed ?⛱️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये भी पढ़ें- Angry Birds-2 के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा ने ‘होने वाले बच्चे के लिए कही ये बात…’

बैरिकेड के रंग से लोग कर रहे अनुष्का की बिकिनी की तुलना

अनुष्का शर्मा की हालिया फोटो सामने आने के बाद एक यूजर ने बिकिनी फोटो की तुलना रंग बैरिकेड के रंग से मैच कर दी. जिस पर लोगों के बहुत कमेंट आए.

मीडिया प्लेयर से भी हुई बिकिनी की तुलना

अनुष्का शर्मा की बिकिनी की तुलना ट्रोलर्स ने एक मीडिया प्लेयर के रंग से करते हुए एक फोटो शेयर कर दी. इतना ही नहीं, अनुष्का शर्मा की इस फोटो के सामने आते ही उन पर कई तरह के जोक्स बनने लगे.

हस्बैंड विराट के सिटिंग स्टाइल को फैंस ने किया याद

सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की वायरल फोटो में बैठने के स्टाइल को लेकर भी फैंस ने टांग खींचते हुए उनके पति के स्टाइल से तुलना कर डाली.

ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ प्रभास से मिलते ही खिलखिला उठीं टीवी की ‘NAIRA’, फैंस ने कही ये बात

प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

इतना ही नहीं, इसके बाद प्रियंका चोपड़ा की मेट गाला ड्रेस भी एक बार फिर चर्चा में आ गई. अनुष्का शर्मा को इस ड्रेस पर कुछ इस अंदाज में बिठाकर दिखाया गया था.

सांप के रंग से की अनुष्का की बिकिनी की तुलना

सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स में से इस मीम में अनुष्का की बिकिनी और सांप तक के कलर को मैच करते हुए खू मजाक उड़ाया जा रहा है. अब देखना ये होगा कि इन मीम्स और ट्रोलर्स को अनुष्का कब और कैसे जवाब देती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...