फिल्म ‘दंगल’ से अभिनय कैरियर शुरू करने वाले अभिनेता अपारशक्ति खुराना पंजाब के चंडीगढ़ से है. उन्होंने क्रिएटिव फील्ड में आने की शुरुआत रेडियो ज़ोकी से की थी, इसके बाद वे टीवी होस्टिंग की ओर मुड़ गए. वे एक स्पोर्ट पर्सन है और क्रिकेट की दुनिया में बहुत अच्छा काम नहीं कर रहे थे, तब उन्हें कुछ अलग करने की इच्छा हुई और वे अभिनय क्षेत्र की ओर मुड़े. हालाँकि उनका भाई आयुष्मान खुराना भी एक जाना माना कलाकार है, पर वे उनका अधिक हेल्प नहीं लेते. हॉट स्टार पर उनकी फिल्म ‘कानपुरिया’ रिलीज हो रही है, जिसे लेकर वह बहुत खुश है और बातचीत की. पेश है कुछ अंश.

सवाल- कानपुरिया किस तरह की फिल्म है? आपको इसमें खास क्या लगा?

ये एक रियल फिल्म है, जिसमें आम फिल्मों की तरह हैप्पी एंडिंग नहीं होती है. फिर भी आपको इसे देखकर एक संतुष्टि मिलती है,क्योंकि इसमें किसी नकारात्मक परिस्थिति को मजेदार रूप में कही गयी है और मुझे यही अच्छा लगा. इसके अलावा कानपुर के बारें में कोई कहानी अच्छी तरह से कही नहीं गयी है. इसके निर्देशक कानपुर के है और उन्होंने इसे बहुत अच्छी तरीके से पर्दे पर लाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस ने ऐसे मनाई शादी के बाद पहली दीवाली

सवाल-आपकी जिंदगी में कभी ऐसा नकारात्मक पल आया, जब आपको निकलने के लिए मेहनत करनी पड़ी?

बहुत बार ऐसा हुआ है, पर ऐसे सिचुएशन से जल्दी निकल जाना ही बेहतर होता है, ताकि व्यक्ति का मानसिक संतुलन बना रहे. कई बार ऐसा होता है, जब आप मांगते कुछ है, जबकि  होता कुछ और है. मेहनत और लगन से ही आप आगे बढ़ सकते है. कई बार चीजे आसानी से न मिले, तो भी अच्छा ही होता है. असफल होना जीवन में जरुरी है, तभी आप सफलता को एन्जौय कर सकते है. किसी भी निगेटिव को दिल पर न लें उसे बैठकर समाधान करने की कोशिश करें. मैंने अनुभव अभिनय से पहले किया है, जब मुझे काम करने में अच्छा नहीं लगता था. मैं अच्छा परफौर्म नहीं कर पा रहा था. इससे मुझे ये सीख मिली है कि जो काम पसंद नहीं उसे आप अच्छी तरह से कर नहीं सकते और सफलता भी हाथ नहीं आती. फिर मैंने रेडियो और थिएटर में काम किया और मुझे बहुत इज्जत मिली. धीरे-धीरे फिल्मों में आ गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...