AR Rahman Divorce :’तलाक’ ये शब्द कितना हलका होता जा रहा है. अब लोगों की शादी महीनों में टूट जाती है. कुछ लोग तो 29-30 सालों तक साथ रहने के बावजूद भी एकदूसरे से तालमेल नहीं बिठा पाते और उनके बीच इतनी दूरियां बढ़ जाती है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है. हालांकि एक तरह से ये सही भी है कि अगर कपल को लगता है कि आगे की जिंदगी साथ रहने से ज्यादा मुश्किल हो सकती है, तो तलाक लेना बेहतर औप्शन है. घुटघुुट कर जीने से अच्छा है कि साथी को आजाद करे और अपनी जिंदगी शर्तों पर जिएं.

सिंगर एआर रहमान ले रहे हैं तलाक

सिनेमा जगत से एक बड़ी खबर आ रही है कि म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान 29 सालों बाद अपनी पत्नी सायरो बानो से तलाक ले रहे हैं. हर कोई इस खबर को सुनकर हैरान है. पहले तो कुछ लोगों को लगा कि ये फेक न्यूज है, लेकिन एर रहमान के बच्चों के भी इस पर रिऐक्शन आने लगे, तो उनके फैंस को मानना पड़ा कि इस खबर में सच्चाई है. 1995 में एर रहमान की शादी सायरा बानों से हुई. यह अरेंज मैरिज थी. कपल के बीच कुछ सालों से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. जिसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया.

एआर रहमान और सायरा बानो क्यों हो रहे हैं अलग

सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘कई सालों की शादी के बाद, मिसेज सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का यह मुश्किल फैसला लिया है. यह फैसला उनके रिश्तों में बहुत ज्यादा तनाव आने की वजह से लिया गया है. बेहिसाब प्यार के बावजूद दोनों ने पाया कि इस तनाव ने उनके बीच एक बड़ा गैप क्रिएट किया है’.

एआर रहमान ने बयां किया दर्द

एआर रहमान ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. और इसमें लिखा कि ‘हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है. उन्होंने आगे लिखा कि टूटे हुए दिलों के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी हिल सकता है. फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.’

रहमान की मां ने सायरा को किया था पसंद

रहमान-सायरा की शादी 12 मार्च 1995 को हुई थी. उस समय सायरा की उम्र 28 साल थी और रहमान 29 साल के थे. उनके मां के पसंद की सायरा थी. एक इंटरव्यू के अनुसार, रहमान ने बताया था कि उनके पास दुल्हन की तलाश करने का समय नहीं था. लेकिन, उन्हें पता था कि शादी करने का यह सही समय है. उन्होंने अपनी मां से कहा था- ‘मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो.’

तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं रहमान-सायरा

रहमान-सायरा के तीन बच्चे हैं. दो बेटियां और एक बेटा. वह अपने निजी जीवन के बारे में कम ही बात करते थे. रहमान अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहते हैं. बेटे अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा है “हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें.”

एआर रहमान को मिल चुका है औस्कर अवार्ड

आपको बता दें कि एआर रहमान भारत के सबसे बड़े म्यूजिक कंपोजर में से एक है. वह स्लमडाग मिलियनेअर फिल्म के लिए औस्कर अवार्ड जीत चुके हैं. 5 साल की उम्र से ही एआर रहमान ने संगीत की यात्रा शुरू कर दी थी. रहमान बतौर संगीतकार फिल्म ‘रोजा’ में काम किया था. इस फिल्म में उनका म्यूजिक हिट रहा और इसके लिए उन्हें बैस्ट म्यूजिशियन का नेशनल अवार्ड भी मिला.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...