एआर रहमान (AR Rahman) अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. शादी के 29 सालों बाद एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बनो से अलग हो गए. 19 नवंबर को देर रात ये खबर आई कि एआर रहमान और सायरा बानो अलग हो रहे हैं. एर रहमान के तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ देर बाद ही उनकी ग्रुप की बेस गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने की घोषणा कर दी थी.
इसके बाद ये अटकलें थीं कि क्या मोहिनी से रहमान के तलाक का कोई कनेक्शन है? सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तो ये भी कहा कि पतिपत्नी के बीच में ‘वो’ की एंट्री हुई, जिसके बाद दोनों के रिश्ते खत्म हो गए.
क्या एआर रहमान और मोहिनी डे का है कोई कनेक्शन
लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने सफाई पेश की है. कहा है कि सायरा और रहमान ने तलाक लेने का खुद फैसला लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि मोहिनी और मिस्टर रहमान के तलाक का कोई कनेक्शन नहीं है. सायरा की वकील ने आगे कहा कि ‘हर लंबी शादी उतारचढ़ाव से गुजरती है और उनके साथ भी कुछ वैसा ही हो रहा था. मुझे इस बात बेहद खुशी है कि अगर इसका अंत हुआ है, तो यह गरिमापूर्ण तरीके से हुआ है. रहमान और सायरा दोनों एकदूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगे और एक-दूसरे के अच्छे होने की कामना करेंगे.’
रिपोर्ट के मुताबिक जब वंदना से सवाल किया गया कि रहमान और सायरा के अलग होने के क्या कारण थे? तो वंदना शाह ने रहमान और सायरा के फैसले का कारण शेयर करने से मना कर दिया और कहा कि ‘वे दोनों जेनुइन हैं और दोनों ने ये फैसला हल्के में नहीं लिया है. यह वह नहीं है, जिसे आप दिखावटी शादी कहेंगे.वंदना शाह ने उनका तलाक को ‘सौहार्दपूर्ण’ बताया.
एआर रहमान ने क्यों बदला था धर्म
एआर रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था और उन्होंने 1980 में मुस्लिम धर्म अपना लिया था. खबरों के मुताबिक एक टाक शो में उन्होंने बताया था कि आखिर उन्होंने मुस्लिम धर्म क्यों अपनाया था. ए आर रहमान ने बताया था कि एक सूफी थे जिन्होंने उनके पिता के आखिरी दिनों में उनका इलाज किया था. ए आर रहमान के पिता कैंसर से लड़ रहे थे. जब बाद में जब वो और उनका परिवार 7-8 साल बाद उस सूफी से मिले, तो उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला किया. रिपोर्ट के मुताबिक रहमान ने ये भी बताया कि मेरी मां हिंदू धर्म फौलो करती थीं. उनका हमेशा से ही आध्यात्मिकता की ओर झुकाव था
शादी के 29 सालों बाद तलाक लेने का लिया फैसला
सायरा की वकील वंदना शाह ने स्टेटमेंट जारी कर कपल के तलाक की अनाउंसमेंट की थी. कुछ समय बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर इसे कंफर्म कर दिया था. एआर रहमान ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसमें लिखा कि ‘हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है. उन्होंने आगे लिखा कि टूटे हुए दिलों के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी हिल सकता है. फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.’