जमाना डिजिटल होने के साथ ही अब ओटीटी प्लेटफार्म तेजी से पौपुलर हो रहा है. ओटीटी प्लेटफार्म के ‘जी 5’ पर कई वेब सीरीज प्रसारित हो चुकी हैं और सभी बहुत लोकप्रिय हैं. लगभग दो महिने पहले ‘जी 5’ की प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर ने ऐलान किया था कि ‘जी 5’ बहुत जल्द 75 मौलिक वेब सीरीज लेकर आ रहा है. तब से ‘जी 5’ पर ‘रंगबाज’,‘अभय’ और ‘द फाइनल काल’ का प्रसारण हो चुका है. अब 19 अप्रैल से ‘‘जी 5’’पर एक नए ग्यारह एपीसोड के वेब सीरीज ‘पौइजन’ का प्रसारण शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें- जानें किसे डेट कर रही हैं संजय दत्त की बेटी…

जतिन वागले निर्देशित व शिराज अहमद लिखित ग्यारह एपीसोड के इस वेब सीरीज का प्रसारण 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस वेब सीरीज में तनुज वीरवानी, अरबाज खान, फे्रडी दारूवाला ,प्रणति रौय प्रकाश और रिया सेन जैसे कलाकारों ने एक्टिंग की है. वेब सीरीज ‘पौइजन’ की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो कि सात साल की सजा काटकर जेल से निकलने के बाद बदला लेने के लिए कुछ भी करने पर आमादा है.

गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित है वेब सीरीज पौइजन

गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित वेब सीरीज ‘पौइजन’ के पहले एपिसोड की शुरूआत होती है जेल से सजा काटकर निकले रणबीर (तनुज वीरवानी) से, जो खतरों और रहस्यों से भरी बदले की यात्रा पर निकलता है. वह एक टैक्सी में बैठ टोपी लगाकर बैरिस्टर के औफिस में रात आठ बजे पहुंच उन्हें जहर देकर मारकर उनके लैपटौप से लोगों को ईमेल भेज देता है कि वह आत्महत्या कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- रिव्यू: सच्चे प्यार और बदले की लंबी कहानी है ‘कलंक’

पुलिस को बैरिस्टर के घर से कोई सबूत नहीं मिलता. उधर एसपी विक्रम (फ्रेडी दारूवाला) को पुलिस कमिश्नर बनना है, इसलिए उसकी निगाहें अमीर, लालची, गोवा में ड्ग्स व जमीन के धंधे का खुद को भगवान मानने वाले गोवा के सफेदपोश डौन अंटोनियो वर्गीस (अरबाज खान) पर हैं. अंटानियो वर्गीस को पता है कि कि किस इंसान को किस तरह से दबाना है. एस पी विक्रम की निगाह में बैरिस्टर ने आत्महत्या की है.

मगर उनका ज्यूनियर इंस्पेक्टर ऐसा नही मानता. वह जांच शुरू करता है, तो सीसीटीवी फुटेज से उसे पता चलता है कि एक इंसान टैक्सी में बैठकर टोपी लगाकर बैरिस्टर के यहां आया था. वह टैक्सी वाले से उस इंसान का सुराग जानने का प्रयास करता है. इसके बाद की कहानी आगे देखना रोचक होगा. मगर जो कुछ ट्रेलर में नजर आता है, उसके अनुसार यह रहस्य प्रधान रोमांचक वेब सीरीज सेक्स, हवस के भूखे इंसानों की कहानी के साथ-साथ नग्न दृष्यों व हिंसा से ओत-प्रोत है. यानी कि यह वेब सीरीज उन दर्शकों को पसंद आएगी, जिन्हें रोमांचक कहानियों के साथ-साथ सेक्स व हम बिस्तर होने वाले दृष्य देखने का शौक है.

यह भी पढ़ें- आलिया के पापा ने फेंकी थी कंगना पर चप्पल, बहन ने किया खुलासा

मगर ‘जी 5’ की प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर का मानना है कि इस रोमांचक वेब सीरीज मे वह सब है,जिसे दर्शक डिजिटल प्लेटफार्म पर देखना चाहता है. वह कहती हैं-‘‘ओटीटी प्लेटफार्म ‘जी 5’ में हम लगातार ऐसे कंटेंट पर काम कर रहे हैं, जो अधिक से अधिक दर्शकों को पसंद आए. हम विभिन्न शैलियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ऐसी कहानियां ला रहे हैं, जिनमें कुछ खास है. पौइजन के साथ हम उसी दिशा में एक कदम आगे बढे़ हैं.

पौइजन एक रोमांचक थ्रिलर हैं, जिसकी पृष्ठभूमि रोचक है और इसके किरदार आकर्षक हैं. यह वेब सीरीज दर्शकों को हमारे प्लेटफार्म से बांधकर रखेगी.’’ जबकि अपराधी रणबीर का किरदार निभाने वाले तनुज वीरवानी कहते हैं -‘‘मेरे द्वारा निभाए गए किरदार रणवीर का एक मिशन है, वह उलझा हुआ है.

यह भी पढ़ें- ‘Bharat’ का नया पोस्टर रिलीज, सलमान के साथ दिखीं कैटरीना

इसलिए इस किरदार की गहराई को समझना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती रही. रणवीर के चरित्र की बारीकियों को समझने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की. खुद को वैसे ही ढाला. मुझे दर्शकों के प्रतिसाद का बेसब्री से इंतजार है. डिजिटल स्पेस जिस तरह से विकसित हो रहा है, उसे देखते हुए मैं ‘पौइजन’ का हिस्सा बनकर उत्साहित व रोमांचित हूं.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...