बौलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं, जिसमें अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप भी एक वजह है. अर्जुन और मलाइका के बीच उम्र के गैप के कारण दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं. पर इस बार एक्टर अर्जुन कपूर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
ट्रोलर्स को अर्जुन का करारा जवाब, ये कहा…
हाल ही में अर्जुन कपूर ने मीडिया से इंटरनेट पर होने वाली इसी ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें- ईद पर फिल्म ‘भारत’ बौक्स औफिस पर कब्जा, सलमान ने कहा फैन्स को शुक्रिया
मलाइका और अपने रिश्ते पर ट्रोलिंग को लेकर दिया ये बयान
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को उम्र के कारण ट्रोलिंग को लेकर अर्जुन कपूर ने बताया है, ‘मैं ऐसे लोगों के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि अगर मैं इनके बारे में बात करूंगा तो उन्हें महत्व दूंगा, जो मेरी लाइफ में कोई महत्व नहीं रखते हैं.’
शादी के सवाल पर अर्जुन ने दिया ये बयान
एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने शादी के बारे में बात करते हुए बताया है कि, ‘मैंने अपनी असल जिंदगी में शादी को लेकर चाहें जो भी एक्सपीरियंस किया हो लेकिन मेरा शादी में पूरा भरोसा है. हालांकि मैं इतना बड़ा कदम उठाने से पहले पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहता हूं. मुझे शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है और जब भी मैं ऐसा कोई फैसला करूंगा तो मीडिया को जरूर बताऊंगा.’
ये भी पढ़ें- ‘धड़क’ एक्ट्रेस जाह्नवी को स्टार ईशान के साथ आईं नजर, देखें फोटोज…
मलाइका के बेटे अरहान भी हो चुके हैं ट्रोलिंग का शिकार
हाल ही में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान की कुछ दिन पहले एक मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद वह ट्रोलिंग का शिकार हो गए थे.