बोनी कपूर की पहली पत्नी से हुई बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर ने 33 साल की उम्र में शादी करने का मन बना लिया है. करीबन 4 महीने पहले अंशुला की मुलाकात स्क्रीन राइटर रोहन ठक्कर से हुई थी . बाद में यह दोस्ती चार महीना तक चली और प्यार में बदल गई. पेशे से लेखक रोहन अंशुला को बहुत पसंद है, और उनका शादी करने का प्लान भी है.

शादी कब होगी यह अभी तक फाइनल नहीं है. अंशुला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि 33 साल की होने के बावजूद कभी उनके पिता बोनी कपूर या भाई अर्जुन कपूर ने उनका शादी के लिए प्रेशर नहीं दिया. अंशुला के अनुसार मेरी दादी ने भी मुझसे यही कहा कि जब मुझे कोई लड़का पसंद आ जाए तो मैं उन को बता दूं .

तो फिर वह मेरी पसंदीदा लड़के से शादी कर देंगे. पापा बोनी कपूर को जरूर मेरी शादी को लेकर चिंता थी जब मैंने 30 की उम्र पार कर ली. उस वक्त पापा ने मुझे जरूर कहा कि मेरा शादी का क्या प्लान है. लेकिन कभी फोर्स नहीं किया. अब फाइनली मुझे रोहन पसंद आ गया है. सो मेरा शादी का इरादा रोहन से ही है. लेकिन शादी की डेट या समय जब फाइनल होगा तो मैं आप सबको जरूर बताऊंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...