Ashutosh Gowariker : फेमस फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर और कनकिया बिल्डर्स के रसेश बाबूभाई कनकिया की बेटी नियति कनकिया मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. बाबूभाई कनकिया एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट मैग्नेट और कनकिया बिल्डर्स के मालिक हैं.
सेलिब्रेशन फरवरी के लास्ट वीक में ही शुरू
आपको बता दें कोणार्क और नियति ने 2 मार्च, 2025 को शादी की. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन फरवरी के लास्ट वीक में ही शुरू हो गए थे, हल्दी समारोह 28 फरवरी को हुआ, समारोह की कई फोटोज और वीडियो औनलाइन सामने आए 1 मार्च को संगीत समारोह के साथ जारी रहा, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया.
वायरल वीडियो
शादी से कुछ दिन पहले आशुतोष और सुनीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपने बेटे की शादी का निमंत्रण दिया. शादी का निमंत्रण पत्र पकड़े हुए मोदी के साथ खड़े जोड़े की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इसके अलावा आशुतोष गोवारिकर के कई गानों के डांस का वीडियो भी वायरल हुआ, जिनमें लगान का मशहूर ट्रैक मितवा भी शामिल था.आशुतोष के डांस मूव्स को देखकर मेहमानों ने खूब एन्जॉय किया और तालियां बजाईं. उनके बेटे कोणार्क ने भी इमोशनल होकर मंच पर आकर उन्हें गले लगा लिया। दर्शकों ने इस दिल को छू लेने वाले पल का तालियों से स्वागत किया.
पारंपरिक रीति-रिवाजों और आधुनिक भव्यता का संगम
विवाह समारोह बेहद भव्य था, जिसमें खूबसूरत सजावट और शानदार आयोजन स्थल ने जोड़े की प्रेम कहानी को और खास बना दिया. इस मौके पर पारंपरिक रीति-रिवाजों और आधुनिक भव्यता का खूबसूरत संगम देखने को मिला, जिससे यह शादी यादगार बन गई.
उत्साह के साथ विवाह की शपथ
कोणार्क और नियति ने अपने प्रियजनों की उपस्थिति में खुशी और उत्साह के साथ विवाह की शपथ ली. इसके बाद एक शानदार स्वागत समारोह हुआ, जिसमें स्वादिष्ट व्यंजन, लाइव परफौर्मेंस और भावनात्मक भाषणों के जरिए इस खास दिन का जश्न मनाया गया.
पिता की तरह ही बनाना चाहते हैं पहचान
जिस तरह आशुतोष गोवारिकर ने भारतीय सिनेमा पर अपनी खास पहचान बनाई हैं. अब उनके बेटे कोणार्क भी उनके जैसे बनना चाहते हैं. वह फिल्म निर्माण का अध्ययन करने और पर्दे के पीछे काम करने के बाद, इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हो रहें हैं.
सेलिब्रिटीज हुए शामिल
शादी के रिसेप्शन में शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, राज ठाकरे, एकनाथ शिंदे, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, अनुपम खेर, चंकी पांडे और साजिद खान सहित कई राजनीतिक प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हुईं.