अच्छाई व बुराई की लड़ाई  के साथ ही पृथ्वी को बचाने की कवायद की कहानी है हौलीवुड फिल्मकार एंथोनी रोसो और जौय रोसो की रोमांचकएक्शन प्रधान साइंस फिक्शन फिल्म ‘‘एवेंजर्स इन्फीनिटी वार’’. जो कि मार्वेल कामिक्स के सुपर हीरो अवेंजर्स पर आधारित है. एक पंक्ति की कहानी के साथ कई उप कहानियों के साथ साथ तकरीबन 76 किरदारों और एक नहीं कई जगहों से (न्यूयार्क, वकांडा, टाइटन, नोव्हेअर ) युक्त यह फिल्म दर्शकों को बांधकर रखती है.

फिल्म की कहानी का केंद्र असीम शक्तियां रखने वाली छह मणियां हैं. इनके नाम हैं-शक्ति मणि, अंतरिक्ष मणि, समय मणि, स्मृति मणि,वास्तविकता मणि, आत्मा मणि. इनमें से चार मणियां पृथ्वी ही नहीं पूरे ब्रम्हांड को खत्म करने पर उतारू थैनौस के पास हैं और वह अपनी शक्ति के बल पर अन्य दो मणियों को हासिल कर सर्वाधिक ताकतवर बनकर पृथ्वी सहित पूरे ब्रम्हांड को खत्म कर नए सिरे से अपने मनमाफिक नए ब्रम्हांड की रचना करना चाहता है. अपने मकसद में कामयाब होने के लिए थैनौस अपनी सौतली दत्तक पुत्री गमोरा (जौय सल्डाना) की हत्या करने से भी बाज नहीं आता है. जबकि दो मणियों को थैनौस के हाथ न लगने देने के साथ ही थैनौस को खत्म करने के लिए आयरन मैन, थोर, द हल्क व अन्य अवेंजर्स एक साथ आ जाते हैं. इतना ही नही पृथ्वी व ब्रम्हांड को बचाने के लिए ब्लैक विडो, स्पाइडरमैन व ब्लैक पैंथर भी इनके साथ आ जाते हैं. यह सभी  थैनौस के पास मौजूद चार मणि भी छीनना चाहते हैं.

फिल्म ‘‘अवेंजर्स इन्फीनिटी वार’’ की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पर मार्वल्स की पिछली फिल्म ‘‘थोरः रगनारोक’’ खत्म हुई थी. इस फिल्म में स्पेस यान से उतरने वाले असगार्डियन भाईयों  थोर व लोकी को जहां छोड़ा था. उधर टाइटन ग्रह के निवासी थैनौस (जोश ब्रोलिन) ने सिर्फ अपने काफिले बल्कि अपने शिल्प को भी बर्बाद कर दिया है. वह लोगों पर अत्याचार करने के साथ ही उन्हे मौत के घाट उतार रहा है. अब थैनौस की योजना दो अन्य मणि को हासिल कर पूरे ब्रम्हांड को बर्बाद करने की है. थैनौस की योजना की जानकारी मिलते ही द हल्क वापस धरती पर आते हैं. फिर जबरदस्त एक्शन के अवेंजर्स व उनके साथी थैनौस को रोकने की मुहीम में जुट जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...