View this post on Instagram
अभियान के तहत जारी एक प्रमोशनल वीडियो में, अभिनेता-गायक आयुष्मान औनलाइन सतर्कता बरतने और डिजिटल फ्रौड से बचने के कुछ आसान लेकिन जरूरी टिप्स साझा करते हैं. अक्सर देखा गया है कि आम लोग ही साइबर अपराधों का शिकार बनते हैं क्योंकि वे धोखेबाजों की आधुनिक तकनीकों से अनजान होते हैं.
इस पहल के माध्यम से मुंबई पुलिस और आयुष्मान खुराना मिलकर लोगों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक और सक्षम बनाना चाहते हैं. साइबर सुरक्षा को लेकर आयुष्मान खुराना ने कहा, “आज के समय में जब औनलाइन फ्रौड और स्कैम्स बहुत आम हो चुके हैं, सायबर सुरक्षा की अहमियत और भी बढ़ गई है. ऐसे में सतर्क और जागरूक रहना ज़रूरी है. मुंबई पुलिस के साथ जुड़ना, जिन्होंने हमेशा हमारे शहर के लोगों की सुरक्षा की है, मेरे लिए गर्व की बात है. ये हेल्पलाइन और पब्लिक सेफ्टी अनाउंसमेंट लोगों को साइबर अपराधों से बचाने की दिशा में एक शानदार पहल है.