बौलीवुड में अपने पचास साल के करियर में 650 से अधिक फिल्मों व सैकड़ों एलबमों को संगीत से संवार चुके बप्पी लाहिरी संगीतकार व गायक हैं. पर अब वह फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं. बप्पी लहरी निर्देशित पहली लघु फिल्म ‘‘वी आर वन’’राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजी गयी है. तो वहीं उनके मशहूर गीतों को उनके बेटे बप्पी लाहिरी ने नए सिरे से संगीत बद्धकर एलबम ‘‘म्यूजिक रूप सीरीज वन’’ लेकर आए, ‘म्यूजिक रूम सीरीज वन’’के सभी गीत अनुराधा पालाकुर्थी ने गाए हैं और इस एलबम का निर्माण ‘जूजू’ संगीत कंपनी ने किया है. इसी के साथ बप्पी लाहिरी ने अब अपने लुक को ‘कौपीराइट’’ करवा लिया है. यानी कि अब फिल्म में कोई भी कलाकार उनका लुक धारण कर मिमिक्री वगैरह नही कर सकता.
अब नही कर पाएगा बप्पी दा को कोई कौपी
जी हां! बप्पी लाहिरी हमेशा एक ही स्टाइल के कपड़े और सोने की चेन वगैरह पहने हुए नजर आते हैं. बौलीवुड की कई फिल्मों में कुछ कलाकारों न उसी तरह का लुक धारण कर कौमेडी करते नजर आ चुके हैं. यह बात बप्पी लाहिरी को नागवार गुजरी और उन्होंने अपने लुक का कौपीराइट करवा लिया. खुद बप्पी लाहिरी बताते हैं-‘‘हमारे फिल्मकार बहुत तेज हैं. वह किसी भी कलाकार को मेरी तरह कपडे़, सोने की ब्रेस्लेट व चेन वगैरह पहनाकर उनसे कौमेडी कराते थे. मुझे यह अपमान जनक लगता था. अब ऐसा कोई नहीं कर पाएगा. हर इंसान सोचता है कि हाथ में सोने की ब्रेसलेट, गले में सोने की चेन पहनने से बप्पी लाहिरी बन जाएगा. पर ऐसे कोई भी बप्पी लाहिरी थोड़ी बन जाएगा. बप्पी लाहिरी बनने के लिए बहुत तपस्या करनी पड़ी है. अब मैंने अपना लुक कौपीराइट करा लिया है. अगर फिल्म में मेरे लुक की किसी ने नकल की, तो मैं उसके उपर वन मिलियन डौलर का केस करूंगा. सच कह रहा हूं. कई फिल्मों में मैंने देखा कि कुछ कलाकार मेरी तरह कपड़े व सोने के जेवर पहनकर कौमेडी कर रहे हैं. तो मुझे बहुत बुरा लगा. अब मेरा लुक कौपी राइट करवाने से कोई ऐसा नही कर पाएगा.’’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन