पूरा विश्व कोरोना के कहर से जूझ रहा है. शुरू से ही यह खबर आ रही थी कि यह वायरस चमगादड़ से फैला है. ऐसे में अब अगर किसी के घर चमगादड़ आ जाए और भगाए न भागे तो समझिए डर के मारे कितना बुरा हाल होगा.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के खौफ के बीच एक ‘ब्रेकिंग न्यूज’ ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट के जरीए बताया कि एक चमगादड़ उन के घर में घुस गया.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया,”ब्रेकिंग न्यूज… इस घंटे की खबर, एक बैट, हां एक चमगादड़ अभी मेरे कमरे जोकि जलसा के तीसरे फ्लोर पर है, आ गया. इस जगह हम सभी बैठते हैं.” बिग बी ने आगे लिखा कि उसे पहले कभी नहीं देखा गया. हमारा ही घर मिला उसे. कोरोना तो पीछा छोड़ ही नहीं रहा. उड़उड़ के आ रहा है, कमबख्त… बौलीवुड स्टार के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद उन के फैंस ने कमैंट्स करने शुरू कर दिए. फैंस ने उन्हें सुरक्षित रहने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- क्या नहीं हुआ Asha Negi-Rithvik Dhanjani का ब्रेकअप, इस वजह से उठा सवाल

बिग बी ने अभी हाल ही में कोरोना वायरस की जागरूकता फैलाने के लिए एक शौर्ट फिल्म में भी काम किया है. फिल्म में उन के साथ प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, रजनीकांत, आलिया भट्ट जैसे सुपरस्टार्स भी थे. यह शौर्ट फिल्म एक घर में फिल्माई गई थी. वैसे बिग बी, विशेषज्ञों ने कहा है कि चमगादड़ एक आम प्राणी की तरह ही हैं और इन से डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस इंसानों से इंसान में फैलने वाला वायरस है. बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं.

ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi ने Mohsin Khan को रिश्ता कबूल करने की कही बात, Video Viral

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...