Best Comedy Web Series : हम सभी जानते हैं कि हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. डौक्टर भी सलाह देते हैं कि चाहे कोई भी बीमारी हो, इंसान को स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए, टेंशन लेने से मुश्किलें और भी बढ़ती हैं. व्यक्ति को हमेशा खुश रहना चाहिए, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल के कारण लोगों के पास हंसने के लिए भी टाइम नहीं है.
https://www.instagram.com/reel/C9XSKMsMeC9/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
आप अपनी बिजी शेडयूल से खुद के लिए जरूर टाइम निकालें. अगर आप मेंटली स्ट्रौन्ग रहेंगे, तो आपका दिन भी अच्छा जाएगा और काम में मन भी लगेगा. वीकेंड भी शुरू हो चुका है, ऐसे में आप मारधाड़, लड़ाईझगड़े वाली सीरियल देखने के बजाय कौमेडी सीरियल देखकर एंजौय कर सकते हैं, जिससे आपका वीकेंड शानदार होगा और आप बहुत ही हल्का महसूस करेंगे.
इस वीकेंड पर देखें ये बेहतरीन कौमेडी वेब सीरिज
पिचर्स
टीवीएफ पर 'पिचर्स' वेब सीरिज आपको मिल जाएगी. इसके दो सीजन है, इस सीरिज की रेटिग भी 4 स्टार हैं. इस सीरिज में आपको इंडियन स्टार्टअप्स की शानदार कहानी देखने को मिलेगी. सीरीज की कहानी कुछ ऐसी है, जिससे आम आदमी जुड़ा हुआ महसूस करता है. इसमें चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, आपको इसमें फुल कौमेडी भी देखने को मिलेगी.
मेट्रो पार्क
यह वेब सीरीज आपको एक गुजराती परिवार के जीवन से रूबरू कराएगी, जो विदेश में जाकर बस गए है. इसमें आपको कहानी, कौमेडी, रोमांस सबकुछ देखने को मिलेगा.
कोटा फैक्ट्री
जैसा कि आप जानते हैं, भारत में हजारों स्टूडेंट्स हैं, जो हर साल कोटा शहर में कम्पटिशन की तैयारी करने के लिए जाते हैं, ताकि देश के अच्छे कालेजों में उन्हें एडमिशन मिल सकें, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस शहर में वास्तव में क्या होता है? यहां की स्टूडेंट लाइफ किस तरह से प्रभावित होती है, इस बारे में जानने के लिए ये सीरीज जरूर देखें. आपको इस सीरिज से एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा.