Best Item Song 2024 : फिल्मों में आइटम सौंग का मतलब होता है एक ऐसा मनोरंजक गाना जिस का फिल्म की कहानी से कोई लेनादेना नहीं है, लेकिन जब वह फिल्म में आता है तो माहौल को मनोरंजक और रंगीन बना देता है. इतना ही नहीं, फिल्मों में दिखाए जाने वाले आइटम नंबर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर देते हैं.

ऐसे आइटम नंबर्स दर्शकों का मनोरंजन करने के साथसाथ कुछ दिल की बात भी कह जाते हैं. जैसे, एक गाना बहुत पहले आया था ‘बीड़ी जलाई ले जिगर में जिया जिगर में बड़ी आग है…’ इस आइटम गाने में डांसर की कामुक भावनाओं को दर्शाया गया है. इसी तरह आइटम नंबर के जरिए प्यारमोहब्बत, नाराजगी, जोश व चंचलता, कामुकता, खट्टेमीठे अनुभव शब्दों के जरिए बयां किए जाते हैं और साथ में चलताऊ संगीत और आइटम डांसर के लटकेझटके गाने को लोकप्रिय बनाने के लिए काफी होते हैं.

फिल्मों में आइटम नंबर 2 तरह के होते हैं. एक तो जिस में एक आइटम डांसर अपनी अदाओं और ठुमकों से आइटम नंबर प्रस्तुत करती है जैसे ‘चिकनी चमेली, कभी आओ हवेली पर…’ वहीं दूसरी तरफ एक आइटम नंबर ऐसा भी होता है जिस में हीरोहीरोइन पर मस्ती से भरा सैक्सी या रोमांटिक गाना फिल्माया जाता है.

ऐसे ही कई गाने आज भी लोकप्रिय हैं जैसे गोविंदा और करिश्मा कपूर पर फिल्माया आइटम गाना ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था, मैं तो भेलपुरी खा रहा था…’ या गोविंदा रवीना पर फिल्माया गीत ‘किसी डिस्को में जाएं, किसी होटल में खाएं…’ सलमान खान पर फिल्माया गीत ‘जाने क्या हुआ है, क्यों है जिया बेकरार धड़के दिल बारबार…’ या शाहरुख खान पर फिल्माया गीत ‘चल छैंयाछैंया…’ वगैरह.

2024 में भी कई ऐसे धमाकेदार आइटम नंबर आए हैं, जिन आइटम नंबर्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। शादी पार्टी, बर्थडे में भी धड़ल्ले से ये सारे गाने बजाए जा रहे हैं.

पेश हैं, 2024 के मशहूर आइटम गानों की एक झलक जिन्होंने दर्शकों के दिलोदिमाग पर कुहराम मचा दिया :

2024 के हिट आइटम नंबर्स

2024 की अति चर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2’ में कई ऐसे आइटम नंबर हैं जिन्होंने दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया है और ये सारे आइटम नंबर कुछ न कुछ कहने की भी कोशिश कर रहे हैं. जैसे ‘पुष्पा 2’ का आइटम नंबर ‘थप्पड़ मार दूंगी…’ ऐसे मनचले लड़कों के लिए संदेश है जो राह चलती लड़कियों को फिल्मी गाने गा कर चिढ़ाते हैं. लड़कों को चिढ़ाने के बदले में थप्पड़ खाना पड़ेगा, ऐसा दर्शाया गया है.

इसी तरह एक और गाना फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ‘किसिंक…’ सौंग और अल्लू अर्जुन रश्मिका पर फिल्माया गीत ‘फीलिंग्स…’ ये तीनों गाने बहुत पौपुलर हो रहे हैं क्योंकि इन गानों का म्यूजिक बहुत ही धमाकेदार है और इन गानों में सारे कलाकारों ने खुल कर डांस किया है.

‘पुष्पा 2’ के अलावा ‘स्त्री 2’ के भी सारे आइटम नंबर बहुत हिट हुए हैं जिस में एक गाना जोकि आइटम नंबर है और साउथ ऐक्ट्रैस तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है। ‘आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए…’ और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गीत ‘झूठी खाई थी कसम जो निभाई नहीं सारी रात काटी खेतों में तू आई नहीं…’

फिल्म ‘भूलभुलैया 3’ का विद्या बालन और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गीत ‘अमी जेतो…’ फिल्म ‘भूलभुलैया 3’ का टाइटल ट्रैक फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन पर फिल्माया आइटम नंबर ‘तेरी आंखें भूलभुलैया…’ 2024 के लोकप्रिय गानों में एक है।

गुड न्यूज बैंड न्यूज का गाना जोकि विकी कौशल पर फिल्माया गया है ‘हुस्न तेरा तोबातोबा…’ गाने का म्यूजिक मस्ती से भरा है। गाने के बोल और विकी कौशल का डांस काफी लोकप्रिय हुआ है. इस गाने में औरत की खूबसूरती की तारीफ की गई है.

विकी कौशल के ‘तोबातोबा…’ गाने को सोशल मीडिया पर ढेरों व्यूज मिले हैं. इसी तरह फिल्म ‘मुंज्या’ के गाने ‘तरस…’ ने दर्शकों का ध्यान खींचा और इस को 145 मिलियन व्यूज मिले. फिल्म ‘क्रू’ में पुरानी फिल्म खलनायक का लोकप्रिय गीत ‘चोली के पीछे क्या है…’ को रीमिक्स कर के फिल्म में दर्शाया गया है, जिसे 130 मिलियन व्यूज मिले हैं.

हिंदी के अलावा भोजपुरी और साउथ के भी कई सारे आइटम सौंग बहुत पौपुलर हैं

जैसे प्यार की कोई भाषा नहीं होती, इस तरह संगीत की भी कोई भाषा नहीं होती। जो भी गाने कर्णप्रिय होते हैं, जिस गाने का संगीत व रिद्मम मजेदार होता है वह लोगों को पसंद आने लगता है फिर चाहे वह भोजपुरी गाना हो, साउथ का आइटम नंबर हो या हिंदी का ही आइटम सौंग क्यों न हो.

जैसे भोजपुरी का आइटम नंबर ‘जब तू लगावेलु लिपिस्टिक…’ 2024 का हिट सौंग ‘तू मर्द नहीं माथा के दर्द राजाजी…’ काफी हिट हैं।

इसी तरह साउथ में अल्लू अर्जुन और सामान्य रूथ प्रभु पर फिल्माया आइटम नंबर ‘ऊ अंतवा…’ महेश बाबू और श्री लीला पर फिल्माया आइटम नंबर ‘गुटरू करम…’ अभिनेत्री सायशा पर फिल्माया आइटम नंबर जिस को एआर रहमान ने कंपोज किया है ‘रावड़ी…’ अल्लू अर्जुन और हेजल कीच पर फिल्माया गया सैक्सी आइटम नंबर आ ‘आंटे अमलापुरम…’ तेलुगू आइटम नंबर, श्रुति हसन पर फिल्माया गया आइटम नंबर ‘जंक्शन…’ काफी लोकप्रिय हैं.

कहने का मतलब यह है कि सिर्फ हिंदी ही नहीं अन्य कई भाषाओं के आइटम गाने इतने लोकप्रिय हैं कि भाषा और गाने के बोल समझ में न आने के बावजूद भी अच्छे संगीत की वजह से हर फंक्शन पार्टी, शादी में बजते हैं और लोग इस पर खुल कर नाचते भी हैं.

कलाकारों पर फिल्माए जाने वाले आइटम नंबर फिल्म की कहानी के मुताबिक भले ही महत्त्वपूर्ण न हों लेकिन ऐसे गाने दर्शकों की पसंद जरूर होते हैं.

यही वजह है कि कहानी भले ही ऐक्शन, कौमेडी या हौरर पर केंद्रित हो लेकिन उस फिल्म में एक आइटम नंबर जरूर होता है जो सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के लिए रखा जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...