12 वर्ष की उम्र से अभिनय के क्षेत्र में कदम रख चुकी अभिनेत्री जेनिफ़र विंगेट टीवी जगत की एक जानी मानी और सबसे अधिक मेहनताना लेने वाली कलाकार है. मुंबई की जेनिफ़र ने पहले बाल कलाकार के रुप में फिल्म राजा की आयेगी बारात और राजा को रानी से प्यार हो गया फिल्म में अभिनय की थी, जिसमें उसके अभिनय को आलोचकों ने काफी सराहा. बड़े होने के बाद वह टीवी जगत में उतरी और एक के बाद एक सफल शो दे रही है. उसने कुसुम, कसौटी जिंदगी की, सरस्वतीचंद्र, बेहद आदि कई धारावाहिकों में निगेटिव और पॉजिटिव भूमिका निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनायी है.

जेनिफ़र की अभिनय कैरियर जितना सफल था, उतना उनका पारिवारिक जीवन नहीं था. साल 2012 में उनका परिचय शो ‘दिल मिल गए’ के को स्टार करन सिंह ग्रोवर से हुई. प्यार हुआ और शादी की, लेकिन ये शादी नहीं चली और वर्ष 2014 में दोनों का तलाक भी हो गया. ऐसा कहा जाता है कि उनका एक बेटा भी है, पर इस बारें में वह ज़िक्र नहीं करती.  वेब सीरीज ‘कोड एम्’ में जेनिफ़र ने मेजर मोनिका मेहरा की भूमिका निभाई है, जिसे लेकर वह बहुत खुश है, पेश है कुछ अंश.

सवाल- इस वेब सीरीज को करने की ख़ास वजह क्या है?

कोड एम् एक घटना को बताती है, जो मुझे सोल्व करना है. पहले ये आसान सी कहानी लगती है, पर जब इस पर काम शुरू होता है, तो धीरे-धीरे ये जटिल होती जाती है. 8 एपिसोड में कही गयी ये घटना बहुत ही दिलचस्प है. इसके अलावा आर्मी में क्या-क्या चीजे घटती है, उसे भी बताया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...