धारावाहिक ‘भाभीजी घर पर है’ में घूसखोर हप्पू सिंह के नाम से प्रसिद्ध होने वाले हास्य अभिनेता का असली नाम योगेश त्रिपाठी है. उन्होंने सीरियल में बुन्देलखंडी बोली को अपनाकर सबका दिल मोह लिया है और हर घर में अपनी पहचान बना चुके है, लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें बहुत संघर्ष करने पड़े, हप्पू सिंह बनने से पहले उन्हें कोई जानता नहीं था, क्योंकि उन्हें अलग-अलग किरदार मिलते थे. योगेश सबको हसाना और हँसना बहुत पसंद करते है. विनम्र और हंसमुख स्वभाव के योगेश से उनके सेट ‘हप्पू की उलटन पलटन’ पर बात हुई. पेश है कुछ अंश.

सवाल- इस धारावाहिक में आपको खास क्या लगता है?

मुझे भाभीजी घर पर है के चरित्र को सभी ने पसंद किया. उसके सभी चरित्र सबको पसंद है और उसमें मेरे 9-9 बच्चे और प्रेग्नेंट बीबी, ये संवाद दर्शकों को पसंद आते थे. रियल लाइफ में भी जब कोई मुझसे मिलता था तो मेरी प्रेग्नेट बीबी और 9 बच्चों को देखने की इच्छा प्रकट करते थे. तब मैंने सोचा था कि ऐसे चरित्र को कुछ अलग कर अच्छा बनाया जा सकता है. उससे मुझे हप्पू की उलटन पलटन मिली. जिसमें निर्देशक ने कहा कि मेरी उसी इमेज को वे टीवी पर अलग अंदाज में लायेंगे, जो मुझे अच्छा लगा और ये शो मेरे घर की जिंदगी पर है, जो बहुत ही मजेदार है. लोगों का प्यार ही मेरी इस चरित्र का राज है.

ये भी पढ़ें- निया शर्मा के लहंगे में लगी आग, दिवाली पर बाल-बाल बची जान

सवाल- आपकी पहचान भाभी जी घर पर है से हुई है, इससे पहले आप क्या करते थे?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...