कौमेडियन भारती आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वो देशभर में अपनी प्रतिभा की बदौलत प्रसिद्ध हैं. किसी रोते हुए को भी कैसे हंसाना है, ये टैलेंट कोई भारती से सिखे. कौमेडी करने के अलावा जब वो किसी रियलिटी शो को होस्ट भी करती हैं, तो मेजबानी करने का भी अंदाज काफी अलग होता है और उस कार्यक्रम में बैठे लोग ठहाके लगाने लगते हैं.

 

मोटापा को करियर के बीच नहीं आने दिया

हालांकि भारती सिंह को बौडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा है. उनकी वजन के कारण कई बार ट्रोलिंग का सामना किया है, लेकिन उन्होंने कभी भी खुद को निराश नहीं होने दिया और एंटेरटैनमेंट की दुनिया में अपनी छवि बनाने के लिए बहुत मेहनत की. लोग उनके मोटापे को लेकर भददे कमैंट्स करते थे. वो अपनी टैलेंट के जरिए लोगों को हंसाती थी और लोग उनका मजाक बनाते थे. खैर भारती सिंह ने इन सभी बातों को अपने करियर के बीच नहीं आने दिया.

शादी के बाद भारती हुई ट्रोल

एक इंटरव्यू के अनुसार, जब उन्होंने हर्ष लिंबाचिया से साल 2017 में शादी की, तो लोगों ने कई बुरे कमेंट्स किए थे. हर्ष और भारती एकदूसरे से प्यार करते थे और जब शादी करने का फैसला किया तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे और कई घटिया कमेंट्स भी किए थे. लोगों ने हर्ष के चश्मे को लेकर कहा गया कि भारती इसे तोड़ देगी. भारती का कहना है कि भले वो और उनके पति लोगों के कमेंट्स पर ध्यान न दें, लेकिन इस तरह की बातें उन्हें तकलीफ देती हैं.

क्या मोटी लड़की की जिंदगी नहीं होती ?

भारती ने कहा कि लोगों की यह धारणा है कि मोटी लड़की को शादी के लिए मोटा लड़का ही मिलना चाहिए. कौमेडियन ने ये भी कहा था कि मैं मोटी हूं, लेकिन मेरी जिंदगी है, मैं किसी से भी शादी करूं. हालांकि कई बार भारती सिंह इस बात को एक्सैप्ट भी करती है कि वो मोटी हैं, यह बात वो जानती हैं, लेकिन लोग फिर भी उनका मजाक उड़ाना बंद नहीं करते.

मोटी, गेंडी, हाथी जैसे शब्द सुनने को मिले

कौमेडियन भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मोटी, गेंडी, हाथी जैसे कई भद्दे शब्द सुनने को मिले हैं. भारती ने इस बारे में कहा था कि मैं तो हलवाई की बेटी नहीं हूं, यहां तक कि मैं मिडिल क्लास भी नहीं हूं, मैं एक गरिब परिवार की बेटी हूं, जैसा खाना मिला है, खाकर मोटी हो गई हूं, तो क्या करूं?

7 हफ्ते तक भारती नहीं जानती थी अपनी प्रैग्नेंसी

हाल ही में भारती सिंह का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कौमेडियन को 7 हफ्ते तक नहीं पता था कि वह मां बनने वाली हैं. कौमेडियन ने कहा कि जब हम पार्टी कर रहे थे औ मैंने देखा कि वहां एक प्रैग्नेंसी स्ट्रिप पड़ी हुई थी. मैंने चेक करने के बारे में सोचा, मैंने सुबह टेस्ट किया और फिर सो गई. कुछ समय बाद उस पर दो पिंक लाइन देखी और अपने पति को दिखाई. उसे यकीन नहीं हुआ.

फिर भारती ने आगे बताया कि मैं डौक्टर के पास गई और ब्लड टेस्ट करवाया. मुझे पता चला कि मैं 7 हफ्ते की प्रैग्नेंट हूं. मैंने कहा कि मैं ड्रिंक कर रही हूं, तो डौक्टर ने कहा कि सबकुछ बंद करना पड़ेगा.

प्रैग्नेंसी के नौ महीनों तक किया काम

भारती सिंह कई बार खुलासा कर चुकी हैं कि हर्ष यानी उनके पति ने उन 9 महीनों के दौरान काम करने के लिए इंस्पायर किया. भारती ने कहा, अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपका पति यह कहता है कि अगर बच्चे को कुछ हुआ तो यह तुम्हारी ज़िम्मेदारी होगी, तो एक महिला अपना सारा काम छोड़कर घर पर बैठ जाती है, लेकिन अगर वह कहता है, चिंता मत करो कुछ नहीं होगा तुम काम पर जाओ, तो आपको पौजिटिव एनर्जी मिलती है. लाइफ में अच्छा पार्टनर और अच्छा दोस्त मिलना बहुत जरूरी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...