अमिताभ बच्चन कल भी सुपरस्टार थे, आज भी सुपरस्टार हैं और जब तक जीएंगे, तब तक सुपरस्टार ही रहेंगे. उनसे सुपरस्टार होने का यह श्रेय कोई नहीं छीन सकता. क्योंकि इतना कुछ कर चुकने के बाद आज भी वह हर दिन अपने अभिनय से चमत्कार गढ़ते हैं. उनके फिल्म गुलाबो-सिताबों के लुक को देखकर हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के बड़े बड़े सितारे दंग हैं, उनकी सीखने की अद्भुत ललक और कुछ भी कर गुजरने के समर्पण को सैल्यूट कर रहे हैं. एक किस्सा इन दिनों खूब आपस में सुना सुनाया जा रहा है, पता नहीं वो सही है या गाॅसिप. लेकिन कहा जा रहा है कि जिस समय अमिताभ बच्चन गुलाबो-सिताबों की लखनऊ में शूटिंग कर रहे थे, तो एक दिन उनके निर्देशक शूजित सरकार ही उन्हें नहीं पहचान पाये. भले यह कुछ क्षणों के लिए ही हुआ हो, लेकिन यह अमिताभ की अदाकारी का अद्भुत नमूना था.

अभिनय, वाइसओवर, विज्ञापन, अभिव्यक्ति का शायद ही कोई ऐसा प्लेटफाॅर्म हो, जहां अमिताभ बच्चन 78 साल की उम्र में भी छाये हुए न हों. उनका सबसे नया चमत्कार है- गूगल मैप्स की आवाज होना. जी, हां! अमिताभ बच्चन अब आपको दाएं मुड़ो, बाएं मुड़ो, सीधे चलो, रूको, नीचे उतरो. यह सब भी कहते मिलेंगे. क्योंकि अमिताभ बच्चन ने गूगल मैप्स में आवाज दी है. कभी कभी हैरानी होती है और लगता है कुछ घटनाएं इतिहास में अपवाद होने के लिए होती है. खासकर यह बात तब दिमाग में आती है, जब हमें यह पता चलता है कि एक जमाने में अमिताभ बच्चन को रेडियो इंटरव्यू में फेल कर दिया गया था, क्योंकि आॅडिशन में उनकी आवाज को रेडियो के लिए परफेक्ट नहीं माना गया था. आज उन्हीं अमिताभ को पूरी दुनिया आवाज का जादूगर कहती है.

ये भी पढ़ें- सगाई की खबरों के बीच मंगलसूत्र और चूड़ा पहने नजर आईं हिमांशी खुराना, Photos Viral

एक और खास बात जिसे शायद बहुत लोग न जानते हों, किसी भी देश में, किसी भी समय, किसी बड़ी से बड़ी शख्सियत की आवाज को भी उस देश के 50 फीसदी से ज्यादा लोग नहीं समझते. हिंदुस्तान के इतिहास में अभी तक सिर्फ चार शख्सियतें ऐसी हुई हैं जिनकी आवाज को  अपने देश के लोग सबसे ज्यादा पहचानते रहे हैं. इनमें पहली आवाज है महात्मा गांधी की, दूसरी जवाहरलाल नेहरू की, तीसरी इंदिरा गांधी की और चैथी नरेंद्र मोदी की. लेकिन एक शख्स जिसकी आवाज को इन सब लोगों से भी ज्यादा लोग पहचानते हैं वे हैं अमिताभ बच्चन. देश का कोई भी कोना हो, चाहे वो तेलगूभाषी हो या बांग्लाभाषी, चाहे डोगरी बोलने वाले लोग हों या भोजपुरी. अमिताभ बच्चन की आवाज हर कोई पहचानता है. उनकी तारीफ की यह एक ऐसी नायाब खूबी है, जिसका मुकाबला और कोई नहीं कर सकता.
ऐसे में लगता है गूगल मैप्स को बहुत देर हो गई. उसे तो और पहले ही दुनिया की इस विलक्षण आवाज का इस्तेमाल करना चाहिए था. लेकिन जरा सोचिए इस देश के तमाम बड़े आवाज इस्तेमाल करने वाले संस्थानों को चाहे वह रेलवे हो या सिविल ऐविएशन अथाॅर्टी. इन्हें कभी भी यह ख्याल नहीं आया कि हमारे पास आवाज का दुर्लभ जादूगर है, जिसकी आवाज का इस्तेमाल करके वे अपनी खूबी पर चार चांद लगा लेंगे. भले विविध भारती की तरह इन संस्थानों ने कभी अमिताभ बच्चन को रिजेक्ट न किया हो, लेकिन अगर इन संस्थानों की कल्पनाशीलता अमिताभ बच्चन तक नहीं पहुंची तो ये भी एक किस्म का रिजेक्शन ही है. अमिताभ बच्चन  बाॅलीवुड मंे अपने 50 साल पूरे कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म सात हिंदुस्तानी के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वो अनवर अली के किरदार में थे और अपनी पहली ही फिल्म में बेस्ट न्यू कमर का उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था.

अमिताभ बच्चन सचमुच में चमत्कार दर चमत्कार या यूं कहें चमत्कारों की श्रृंखला हैं. चाहे उनके डायलाॅग डिलीवरी का अंदाज हो, चाहे गुस्से में उनके नथुनों के फड़फड़ाने का रिद्म हो, फाइटिंग का उनका अपना विश्वसनीय और दर्शनीय स्टाइल हो या फिर सबसे अलग झूमने की अदा वाला डांस. अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा भीड़ में अलग दिखते हैं. उन्हें कैमरे से सचमुच बहुत प्यार है. उनके अभिनय को लेकर समर्पण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक वो एक दो नहीं कई बार शूटिंग करने के दौरान मौत के मुंह तक जा चुके हैं. इसके बाद भी उनमें न तो शूटिंग को लेकर कभी कोई डर व्याप्त हुआ और न ही वो शूटिंग के बिना अपने जीवन की कल्पना कर सकते हैं. आमिर खान से लेकर सलमान खान तक उनके दीवाने हैं और अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी इन सब पर भारी पड़ती है.
अमिताभ बच्चन जिस भी जगह होते हैं या तो कहानी बन रहे होते हैं या कहानी बना रहे होते हैं. उनकी असफलता भी एक कहानी होती है. एबीसीएल में जिस तरह वह डूबकर उबरें, वह अपने आपमें सीखों का एक भरापूरा उपन्यास है. जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने अपनी दूसरी पारी को मल्टीडाइमेंशनल बनाया है, वो इस बात का सबूत है कि संभावनाएं कभी खत्म नहीं होतीं और यह भी कि कोई यूं ही मिलेनियम स्टार नहीं हो जाता.

ये  भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर वीडियो पोस्ट करके फंसे पति अभिनव कोहली, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...