‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) जब बिग बौस में रहीं तब उनके और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) रिश्ते पर कई सवाल उठे थे. लेकिन अब बिग बौस से निकलने के बाद भी वो फिर से सवालों के घेरे में आ गईं जब आलिया भट्ट जैसी ड्रेस पहनने के कारण वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. लेकिन अब उन्होंने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए सबकी बोलती बंद कर दी है. आइए जानते हैं क्या कहा माहिरा ने…
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने ट्रोल्स को अब करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि आखिर इसमें ट्रोल करने वाला क्या है? आलिया भट्ट एक यूथ आइकन हैं और अगर मैंने उनके जैसा ही आउटफिट और लुक ट्राई किया भी तो इसमें नुकसान वाला क्या है? बल्कि मैं तो इसे एक ‘इंस्पिरेशन’ कहूंगी.’ ‘जिन्हें ट्रोल करना है, करते रहें’
माहिरा ने कही ये बात
माहिरा (Mahira Sharma) ने आगे कहा, ‘जो लोग मुझे ट्रोल करना चाहते हैं वे ट्रोल करते रहे. दुख की बात है कि अब सोशल मीडिया तारीफ के बजाय गुस्सा और आलोचना करने का प्लैटफॉर्म बन गया है. यहां लोग सिर्फ गुस्सा निकालने आते हैं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल पर गालियां देने और अपशब्द बोलने के लिए किया जाता है. उम्मीद करती हूं कि इसके लिए भी जल्द ही कोई फिल्टर लगे.’
यूजर ने कही थी ये बात
दरअसल, बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने डेजी ब्लू कलर की एक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी लेकिन लोगों का कहना है की माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की यह ड्रेस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ड्रेस से कॉपी की हुई है. ड्रेस के अलावा उन्होंने आलिया की फिश टेल वाली हेयरस्टाइल भी कॉपी किया है. इस बात से वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई. एक यूजर ने लिखा गरीबों की आलिया भट्ट तो दूसरे ने लिखा सिर्फ ड्रेस.
बता दें, ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) को वह अपनी लाइफ का सबसे यादगार सफर मानती हैं. हालांकि उन्हें इस बात का भी दुख है कि फिनाले के नजदीक आकर वह इसकी रेस से बाहर हो गई थीं. माहिरा के अब तक के करियर की, तो उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के अलावा ‘नागिन 3′(Nagin3), ‘यारों का टशन’ और ‘बेपनाह प्यार’ में काम किया. माहिरा कई म्यूजिक वीडियो (Panjabi Music Video) में भी काम कर चुकी हैं.